Conception
13 May 2024 को अपडेट किया गया
मां बनना किसी भी स्त्री की जिंदगी के बेहतरीन अनुभवों में से एक है पर काश मातृत्व की यह राह सभी महिलाओं के लिए इतनी आसान होती. पिछले कुछ वर्षों में नेचुरली प्रेग्नेंट न हो पाना एक बड़ी समस्या बन कर उभरा है. अक्सर एक कपल जब कुछ समय तक परिवार नियोजन के बाद फ़ैमिली प्लान करने की कोशिश करता है तो लाख चाहने के बावजूद भी गर्भधारण नहीं हो पाता है. ऐसी स्थिति में ऐसे कई तरीके हैं जिससे कि किसी महिला के प्रेग्नेंट होने के चांसेज को बढ़ाया जा सकता है और अगर कोई महिला इन टिप्स को फॉलो करे तो जल्द से जल्द कंसीव कर सकती है.
अगर आप भी इन समस्या से जूझ रहे हैं तो इस पोस्ट में जानें गर्भधारण में मददगार कुछ बेहतरीन उपाय.
कुछ चीज़ों पर आपको गौर करने की जरूरत है, जो आपको न केवल प्रेगनेंट होने में मदद करेंगीं बल्कि एक बार कंसीव होने के बाद डिलीवरी होने तक आपको हेल्दी रखने में भी मदद करेंगीं.
अपने पीरियड्स की डेट को ट्रैक करना शुरू करें
प्रेग्नेंट होने के लिए सबसे पहले अपने पीरियड्स के साइकिल का रिकॉर्ड रखना शुरू करें. इसमें यह देखना ज़रूरी है कि जिस डेट को आपका पीरियड शुरू होता है उसके अगले महीने उसी डेट के आस-पास पीरियड दोबारा शुरू होना चाहिए तभी आपके मेंसट्रूअल साइकिल को रेग्युलर माना जाएगा.
अपने ओव्यूलेशन डेज़ पर ध्यान दें
पीरियड्स के ठीक डेट पर नियमित अंतराल से होने पर आपका ओव्युलेशन आपकी अगली पीरियड डेट से ठीक 2 हफ्ते पहले से शुरू हो जाता है. लेकिन जिन महिलाओं के पीरियड्स इर्रेग्यूलर होते हैं उनके ओव्युलशन के ठीक दिनों का अंदाज़ा लगाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.
क्योंकि इन दिनों प्रेग्नेंसी की संभावना सबसे अधिक होती है और ऐसे में इस फर्टाइल विंडो के दौरान सम्भोग करने आप जल्दी से जल्दी प्रेग्नंट हो सकती हैं.
वज़न को नियंत्रण में रखें
ऐसा देखा गया है कि महिलाओं का मोटापा बढ़ने से कंसीव करने की संभावना में भी कमी आ जाती है और ज़रूरत से ज्यादा पतला होने पर भी प्रेग्नेंट होना आसान नहीं रहता. इसलिए अपनी हाइट के अनुसार सही वजन मेंटेन करें.
हैल्दी डाइट लें
फर्टिलिटी बढाने के लिए एक अच्छे आहार को अपनी डाइट में शामिल करने से बहुत फायदा होता है. तरह-तरह का हैल्दी भोजन करने से शरीर में विटामिन और मिनरल्स की कमी दूर होती है और महिला के शरीर को ताकत भी मिलती है जिससे शरीर गर्भधारण के लिए बेहतर तरीके से तैयार होता है.
अगर आप लम्बे समय से प्रेगनेंसी के लिए कोशिश कर रही हैं तो हो सकता है संबध बनाने में कुछ छोटी-छोटी खामियां हों. नीचे कुछ टिप्स हैं जिन्हें आप आसानी से अपने लाइफस्टाइल में शामिल कर सकती हैं.
प्रेग्नेंसी के लिए सिर्फ सेक्स करना जरुरी नहीं है बल्कि सही समय पर सेक्स करना भी जरुरी है.
क्या आप जानती हैं आपकी बॉडी पूरे महीने के दौरान कुछ निश्चित दिनों के लिए जिसे ओवल्यूशन पीरियड कहते हैं सबसे अधिक फर्टाइल रहती है.
आप के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि आप इस फर्टाइल विंडो को पहचानें और बेबी प्लानिंग के लिए इन दिनों के दौरान ज़रूर सेक्स करें.
सेक्स के दौरान किसी भी तरह का प्रेशर न लें इस बात का तो बिल्कुल भी नहीं कि आप सेक्स प्रेग्नेंट होने के लिए कर रहे हैं. सेक्स के दौरान केवल अपने पार्टनर के करीब होने का आनंद उठाएँ. जितना ज्यादा आप इस नजदीकी को एंजॉय करेंगे उतना ही ज्यादा आपकी योनि से उन फ्लुइड्स का स्राव होता है जो स्पर्म को एग तक पहुँचाने में मदद करते हैं.
प्रेग्नेंसी के लिए सेक्स करते हुए सही पोज़िशन का चुनाव करने से भी आपको एक्सट्रा मदद मिल सकती है. मिशनरी और वुमन ऑन टॉप कुछ बेहतरीन पोजिशन हैं जो प्रेगनेंट होने में आपकी आपकी मदद कर सकती हैं.
जब भी आप प्रेगनेंट होने का ट्राई कर रहीं हों तो उन चीज़ों से दूरी बनाना बेहतर होता है जो आपकी फर्टिलिटी पर गलत असर डालती हैं. इनके बारे में आपको जरुर जानना चाहिए.
धूम्रपान गर्भधारण करने में आपकी मुश्किलों को बढ़ा सकता है. सिगरेट की लत के साथ अगर आप प्रेग्नेंट हो भी जाएंगी तो भी यह आपके गर्भ में पल रहे बच्चे के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर डालेगी और इससे गर्भपात तक हो सकता है.
सिगरेट के साथ अगर आप ड्रिंक्स भी लेती हैं तो बेबी प्लान करने के दौरान आप को इसे पूरी तरह से छोड़ देना चाहिए क्योंकि ये भी आपके गर्भधारण में बाधक है.
कैफीन वाले फूड आइटम्स या ड्रिंक्स भी गर्भधारण में दिक्कत पैदा कर सकते हैं. कैफीन से शरीर की आयरन एवं कैल्शियम को अब्ज़ोर्ब करने की क्षमता घटने लगती है और इससे भी आपके प्रेग्नेंट होने की संभावना कम हो सकती है.
अच्छी डाइट लें और मीठी चीजें कम खाएं.
इसके साथ साथ फ़ॉलिक एसिड नियमित रूप से लेना शुरू करें. यह प्रेग्नेंसी के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिए ऐसे फूड आइटम्स को खाना शुरू करें जिनमें फ़ॉलिक एसिड पाया जाता है. इसके लिए भरपूर मात्रा में दालें खाएं और अपने रोज़मर्रा के आहार में हरी पत्तेदार साग-सब्जियां, साबुत अनाज एवं फाइबर युक्त खाना खायें. इनमें फ़ॉलिक एसिड भरपूर होता है.
आज-कल हमारा भोजन इस तरह का हो गया है कि भोजन से सभी विटामिन्स और खनिज मिलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में आप अपने रूटीन में कुछ फर्टिलिटी सप्लीमेंट जरूर शामिल करें. आप अपने लिए ओवलुना फर्टलिटी सप्लीमेंट ऑर्डर कर सकती हैं जिसमें शतावरी और COQ10 जैसे तत्व हैं जो आपके हार्मोन्स में सुधार लाते हैं. इससे अनियमित पीरियड्स की समस्या दूर हो जाती हैं और एग्स की क्वालिटी बढ़ाने में भी ये बहुत हेल्पफुल होते हैं.
Yes
No
Written by
Mittali Khurana
Mittali is a content writer by profession. She is a dynamic writer with 04+ years of experience in content writing for E-commerce, Parenting App & Websites, SEO.
Read MoreGet baby's diet chart, and growth tips
क्या प्रेग्नेंसी में नींबू-पानी पी सकते हैं | Lemon Water During Pregnancy in Hindi
दिल खुश कर देंगे बेबी बॉय के ये टॉप 100 नाम! | Top 100 Baby Names for Boys in Hindi 2024
प्रसव से पहले के शारीरिक संकेत क्या हैं | What are the physical signs before labor in Hindi
दिल छू लेंगे लड़के और लड़कियों के ये टॉप 100 नाम | 100 Unique Baby Names for Boys and Girls in Hindi 2024
अपनी बेबी गर्ल को कोई यूनिक नाम देना चाहते हैं? देखें ये लिस्ट | Top 100 Baby Names for Girls in Hindi 2024
Onion Hair oil Benefits in Hindi | बालों के लिए प्याज के तेल के फायदे
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby carrier | baby soap | baby wipes | stretch marks cream | baby cream | baby shampoo | baby massage oil | baby hair oil | stretch marks oil | baby body wash | baby powder | baby lotion | diaper rash cream | newborn diapers | teether | baby kajal | baby diapers | cloth diapers |