Vitamins & Supplements
11 August 2023 को अपडेट किया गया
प्रेग्नेंसी में माँ की सेहत और शिशु के संपूर्ण विकास के लिए आवश्यक है कि गर्भवती महिला शुरू से ही अपने आहार विहार का ध्यान रखे. होने वाली माँ को ऐसा संतुलित और पौष्टिक आहार लेना चाहिए जो पोषक तत्वों से भरपूर हो क्योंकि इस दौरान उसे सामान्य दिनों के मुकाबले अधिक कैलोरी की जरूरत होती है. इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि प्रेगनेंसी में बेबी की ग्रोथ के लिए क्या खाएं और आपकों किस तरह के सप्लिमेंट्स लेने चाहिए.
हमारे रोजमर्रा के भोजन का विटामिन्स से भरपूर होना आवश्यक है और गर्भावस्था के दौरान तो यह और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है. विटामिन के अलावा प्रेग्नेंसी के कंप्लीट डाइट प्लान में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फैट और अन्य आवश्यक मिनरल्स की सही मात्रा भी शामिल होनी चाहिए. इसके लिए संतुलित खुराक जिसमें अनाज, सब्जियों और फलों का नियमित सेवन बहुत जरूरी है. कुछ लोग यह भी सवाल पूछते हैं कि गर्भावस्था में किन फलों का सेवन नहीं करना चाहिए. असल में इसका कोई विशेष नियम नहीं हैं लेकिन पपीता और अन्नानास दो ऐसे फल हैं जिनके सेवन से बचने की सलाह दी जाती है.
प्रेग्नेंसी में फोलिक एसिड लेना जरूरी है क्योंकि यह स्पाइना बिफिडा जैसे न्युरल ट्यूब डिफेक्ट्स की रोकथाम करता है. ये ऐसे डिफैक्ट्स हैं जो बच्चे की रीढ़ की हड्डी और ब्रेन को बेहद नुकसान पहुंचा सकते हैं इसलिए बेबी प्लान करने से पहले ही आपको फॉलिक ऐसिड लेना शुरू कर देना चाहिए.
प्रेग्नेंसी में जरूरी फोलेट की मात्रा केवल भोजन से पूरी कर पाना मुश्किल है इसलिए इस दौरान फोलिक एसिड के सप्लिमेंट्स लेने जरूरी हैं. गर्भवती होने की कोशिश शुरू करने से कम से कम 12 हफ़्ते पहले से आपको हर दिन 400 माइक्रोग्राम फोलिक एसिड की गोली लेनी चाहिए. इसके अलावा ऐसे फूड आइटम्स खाएँ जिनमें फोलेट हो, जैसे हरी पत्तेदार सब्जियां इत्यादि.
डॉक्टर्स प्रेग्नेंट महिलाओं को आमतौर पर फोलिक एसिड टेबलेट आईपी 5mg लेने की सलाह देते हैं. लेकिन कुछ महिलाओं में न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट्स का रिस्क ज्यादा होने के कारण गर्भावस्था के शुरुवाती 12 हफ़्तों तक हर दिन 5 मिलीग्राम फोलिक एसिड की हाई डोज़ दी जाती है. ऐसा उन केसेज़ में होता है जहां
माँ या पिता में से किसी एक को न्यूरल ट्यूब में कोई डिफ़ेक्ट हो.
पिछली किसी प्रेग्नेंसी में न्यूरल ट्यूब डिफ़ेक्ट रहा हो.
माँ या पिता के परिवार में किसी को न्यूरल ट्यूब डिफ़ैक्ट रहा हो.
माँ या पिता में से किसी एक को डायबिटीज हो
फोलिक एसिड टेबलेट कैसे खाना चाहिए – फोलिक ऐसिड की 5mg टैबलेट को खाने के साथ या बिना खाना खाए भी लिया जा सकता है. इसका पूरा लाभ लेने के लिए इसे हर रोज एक ही समय पर लें.
फॉलिक ऐसिड के अलावा प्रेग्नेंसी में होने वाली माँ के लिए कैल्शियम भी बहुत जरूरी है. बच्चे की हड्डियों के विकास के लिए उसे जरूरी मात्रा में कैल्शियम मिलना जरूरी है इसलिए यदि मां के शरीर में कैल्शियम की कमी हो जाये तो उसका सीधा असर बच्चे की ग्रोथ पर पड़ता है. हालांकि होने वाली माँ इसे सही आहार के माध्यम से पूरा कर सकती है. भोजन के अलावा इसे भी सप्लीमेंट के रूप में गोलियों के द्वारा लिया जा सकता है.
प्रेग्नेंसी में फोलिक एसिड की गोलियां लेने के अलावा डॉक्टर्स आपको दूसरे ट्राइमेस्टर की शुरुआत से ही कैल्शियम के सप्लीमेंट लेने की भी सलाह देंगे. प्रेग्नेंट महिला के लिए प्रतिदिन 1,000 मि. ग्रा कैल्शियम जरूरी है और इसकी पूर्ति के लिए आपको अपनी डायट में रोज दिन में 4 बार कैल्शियम से भरपूर आहार लेना चाहिए.
अक्सर ये सवाल पूछा जाता है कि गर्भवती महिला को किस तिमाही में कैल्शियम की गोली खाना शुरू करना चाहिए? कैल्शियम सप्लीमेंट प्रेग्नेंसी होने से पहले ही प्री नेटल विटामिन्स के रूप में लेने शुरू कर देने चाहिए जिन्हें कम से कम तीन महीने पहले से लेना चाहिए. लेकिन, अगर आपको प्रेग्नेंसी होने के बाद ही इसका पता चला है तो आपके पहले ट्राइमेस्टर के दौरान डॉक्टर्स कैल्शियम सप्लिमेंट्स शुरू करा देंगे.
प्रेग्नेंसी में आमतौर पर महिलाओं को 500 मिलीग्राम कैल्शियम की दो गोली प्रतिदिन लेने की सलाह दी जाती है. ये कैल्शियम साइट्रेट malate विटामिन डी 3 और कैल्शियम एंड विटामिन ड़३ टेबलेट्स IP (कैल्शियम एंड विटामिन ड़३ टेबलेट्स इन प्रेगनेंसी) जैसे की सारे नामों और ब्रांडस से बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं जो फ़ौलिक एसिड के साथ कोंबिनेशन में भी मिलती हैं. इन्हें आप आसानी से डॉक्टर की सलाह के अनुसार बाज़ार से खरीद सकते हैं.
प्रेग्नेंसी एक नाजुक दौर है और इस दौरान ये ज़रुरी है कि अपने डॉक्टर की सलाह से अनुरूप सभी तरह के प्री नेटल विटामिन्स और सप्लिमेंट्स नियमित रूप से लेते रहें ताकि आप खुद और आपका होने वाला बच्चा स्वस्थ रहें.
1. Oh C, Keats EC, Bhutta ZA.(2020) Vitamin and Mineral Supplementation During Pregnancy on Maternal, Birth, Child Health and Development Outcomes in Low- and Middle-Income Countries: A Systematic Review and Meta-Analysis. Nutrients.
2. Dou JF, Middleton LYM, Zhu Y, Benke KS, Feinberg JI, Croen LA, Hertz-Picciotto I, Newschaffer CJ, LaSalle JM, Fallin D, Schmidt RJ, Bakulski KM.(2022) Prenatal vitamin intake in first month of pregnancy and DNA methylation in cord blood and placenta in two prospective cohorts.
Yes
No
Written by
Kavita Uprety
Get baby's diet chart, and growth tips
Iron Deficiency in Pregnancy in Hindi | प्रेग्नेंट महिलाओं को आयरन की कमी क्यों होती है?
Mylo Stretch Marks Cream का इस्तेमाल कैसे करें?
Ice cream During Pregnancy in Hindi | क्या प्रेग्नेंसी में आइसक्रीम खा सकते हैं?
Chikoo During Pregnancy in Hindi | क्या प्रेग्नेंसी में चीकू खा सकते हैं?
Benefits of Eating Ragi During Pregnancy in Hindi | प्रेग्नेंसी में रागी खाने से क्या फ़ायदे होते हैं?
Working Parents Benefits in Hindi | वर्किंग पेरेंट्स होने के फ़ायदे
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby carrier | baby soap | baby wipes | stretch marks cream | baby cream | baby shampoo | baby massage oil | baby hair oil | stretch marks oil | baby body wash | baby powder | baby lotion | diaper rash cream | newborn diapers | teether | baby kajal | baby diapers | cloth diapers |