Diet & Nutrition
17 September 2023 को अपडेट किया गया
क्या मैगी का नाम सुनते ही आपके मुँह में भी पानी आ जाता है? अगर आपका जवाब 'हाँ' है, तो आप अकेली नहीं हैं! अक्सर प्रेग्नेंसी के दौरान कई महिलाओं को मैगी खाने की क्रेविंग होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं प्रेग्नेंसी के दौरान मैगी खाना कितना सुरक्षित है? और इसका गर्भ में पल रहे बेबी पर क्या असर होता है? चलिए इस आर्टिकल के ज़रिये आपको डिटेल में बताते हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान आप मैगी खा सकते हैं या फिर नहीं!
इंस्टेंट नूडल ब्रांड के रूप में पहचाने जाने वाली मैगी बस 2 मिनट में तैयार हो जाती है. इसलिए अधिकतर लोग इसे खाना पसंद करते हैं. लेकिन न्यूट्रिएंटस के साथ ही इसमें सोडियम और आर्टिफिशियल एडिटिव्स व प्रिजर्वेटिव का इस्तेमाल भी किया जाता है. इन एडिटिव्स में मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) (Monosodium glutamate (MSG) शामिल हो सकता है, जिसके कारण कुछ लोगों को सेंसिटिविटी से संबंधित समस्या हो सकती है.
एक स्टैंडर्ड सर्विंग (लगभग 70 ग्राम) मैगी की न्यूट्रिशन वैल्यू कुछ इस प्रकार होती है:
1. कैलोरी (Calories): लगभग 330-350
2. कार्बोहाइड्रेट्स (Carbohydrates) : लगभग 45-50 ग्राम
3. प्रोटीन (Protein) : लगभग 8 से 9 ग्राम
4. फैट (Fat): 15-17 ग्राम
5. फाइबर (Fiber) : इसमें फाइबर की मात्रा कम होती है. लगभग 1 से 2 ग्राम.
6. सोडियम (Sodium) : मैगी नूडल्स में सोडियम की मात्रा अधिक होती है. यह मात्रा 800 से 900 मिलीग्राम तक हो सकती है
7. विटामिन और मिनरल (Vitamins aur minerals): मैगी नूडल्स में थायमिन (विटामिन बी 1), राइबोफ्लेविन (विटामिन बी2), नियासिन (विटामिन बी3) और आयरन जैसी न्यूट्रिएंट्स भी होते हैं. लेकिन इनकी मात्रा बहुत कम होती है.
ध्यान रखें ये वैल्यू सर्विंग साइज़ पर निर्भर करती है और अलग फ्लेवर में मैगी होने पर यह मात्रा थोड़ी अलग हो सकती है. इसमें सोडियम की मात्रा अधिक होने के कारण इसे नियमित तौर पर नहीं खाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : क्या प्रेग्नेंसी में बर्गर खा सकते हैं?
मैगी की न्यूट्रिशनल वैल्यू बताने के बाद चलिए अब आपको बताते हैं कि गर्भवती महिला मैगी खा सकती है या नहीं. प्रेग्नेंसी के दौरान मैगी खाना चाहिए या नहीं, यह कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है; जैसे- गर्भवती महिला की हेल्थ कंडीशन क्या है, गर्भवती महिला प्रेग्नेंसी की किस तिमाही में है, आदि.
दरअसल, प्रेग्नेंसी की पहली तिमाही बहुत ही नाज़ुक मानी जाती है. इस दौरान बच्चे के अंग विकसित हो रहे होते हैं. ऐसे में एडिटिव्स और प्रिजर्वेटिव का सेवन माँ और बच्चे दोनों के लिए रिस्की हो सकता है. वहीं, प्रेग्नेंसी की दूसरी तिमाही स्थिर मानी जाती है. इसलिए इस दौरान सीमित मात्रा में मैगी का सेवन किया जा सकता है. इसके साथ ही प्रेग्नेंसी की तीसरी तिमाही में भी आपको मैगी खाने से बचना चाहिए. बेहतर होगा कि आप प्रेग्नेंसी के दौरान मैगी की बजाय इसकी वैकल्पिक चीज़ों को खाएँ; जैसे- आप आटे से बनी मैगी खा सकते हैं, या होममेड नूडल्स रेसिपी पर विचार कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : क्या प्रेग्नेंसी में पास्ता खा सकते हैं?
प्रेग्नेंसी के दौरान मैगी खाने से कई तरह के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं; जैसे कि-
मैगी में सोडियम की मात्रा अधिक होती है. इस कारण यह प्रेग्नेंसी में फ्यूइड रिटेंशन का कारण बन सकता है, जिसकी वजह से गर्भवती महिला को सूजन या डिसकंफर्ट का सामना करना पड़ सकता है. इतना ही नहीं, इसके कारण जेस्टेशनल हाइपरटेंशन या प्रीक्लेम्पसिया की समस्या भी हो सकती है.
प्रेग्नेंसी में मैगी का अधिक सेवन करने से वज़न बढ़ सकता है. साथ ही, कार्बोहाइड्रेट की अधिक मात्रा और फाइबर की कमी के कारण यह मेटाबॉलिज्म को नुक़सान पहुँचा सकती है.
मैगी नूडल्स में मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) का भी इस्तेमाल होता है, जो कि गर्भवती महिलाओं के लिए सही नहीं है. प्रेग्नेंसी के दौरान मैगी खाने से आपको पेट फूलने, गैस, और सीने में जलन (हार्टबर्न) जैसी समस्याएँ महसूस हो सकती हैं.
इसे भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी में पॉपकॉर्न खाना कितना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी के दौरान नियमित रूप से मैगी का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी बढ़ सकता है, जो गर्भवती महिला और उसके बच्चे के लिए हानिकारक हो सकता है.
प्रेग्नेंसी के दौरान माँ का हेल्दी डाइट फॉलो करना बहुत ही ज़रूरी है. इस दौरान न्यूट्रिएंट्स की कमी होने के कारण माँ और गर्भ में पल रहे बेबी को कई कॉम्प्लिकेशन का सामना करना पड़ सकता है.
इसे भी पढ़ें : गर्भवती महिला को सुबह नाश्ते में क्या खाना चाहिए
यूँ तो आपको प्रेग्नेंसी के दौरान मैगी खाने से बचना चाहिए. लेकिन अगर आपको मैगी खाने की बहुत ज़्यादा क्रेविंग होती है, तो आप सीमित मात्रा में इसका सेवन कर सकती हैं. लेकिन इसकी आदत न डालें और डेली इसका सेवन न करें.
1. Sutrisna A, Knowles J, Basuni A, Menon R, Sugihantono A. (2018). Iodine Intake Estimation from the Consumption of Instant Noodles, Drinking Water and Household Salt in Indonesia. Nutrients.
2. Chen X, Zhao D, Mao X, Xia Y, Baker PN, Zhang H. (2016). Maternal Dietary Patterns and Pregnancy Outcome. Nutrients.
Yes
No
Written by
jyotiprajapati94
jyotiprajapati94
Improve Egg Quality in 30 Days in Hindi | जानें फर्टिलिटी में सुधार करने का नेचुरल तरीक़ा!
Yoga For Fertility in Hindi | जानें फर्टिलिटी योग से कैसे बढ़ती है गर्भधारण की संभावनाएँ
Manjistha in Hindi | तन से लेकर मन तक का ख़्याल रखता है मंजिष्ठा! जानें मंजिष्ठा के टॉप फ़ायदे
Heavy Bleeding During Periods in Hindi | पीरियड्स में अधिक ब्लीडिंग से परेशान? ये उपाय करेंगे आपकी मदद!
Diet After Delivery in Hindi | डिलीवरी के बाद क्या खाना चाहिए और क्या नहीं?
Benefits of Butterfly Exercise During Pregnancy in Hindi | प्रेग्नेंसी में बटरफ्लाई एक्सरसाइज करने के 11 फ़ायदे
100% Secure Payment Using
Stay safe | Secure Checkout | Safe delivery
Have any Queries or Concerns?
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
Wrappers | Winter Clothing | Socks | Cap, Mittens & Booties | Baby Towel | Laundry Detergent | Diapers & Wipes - Feeding & Lactation | Feeding Bottle | Grooved Nipple | Fruit Feeder | Manual Breast Pump | Baby Sipper | Skin | SHOP BY CONCERN | Dry & Dull Skin | Anti Ageing | Skin brightening | Acne & Blemishes | Skin hydration | Dark Circles | Cloth Diaper | Maternity dresses | Stretch Marks Kit | Stroller |