Raise A Happy & Healthy Baby
Get baby's growth & weight tips
Join the Mylo Moms community
Get baby diet chart
Get Mylo App
Want to raise a happy & healthy Baby?
In Vitro Fertilization (IVF)
13 September 2023 को अपडेट किया गया
आईवीएफ उन महिलाओं के लिए एक वरदान है, जो नेचुरल तरीक़े से गर्भधारण नहीं कर पाती हैं. आईवीएफ करवाने के बाद कपल्स के मन में यह सवाल रहता है कि आईवीएफ सफल हुआ है या नहीं. ऐसे में वे जल्द से जल्द प्रेग्नेंसी के लक्षण देखना चाहते हैं. अगर आप भी आईवीएफ प्रेग्नेंसी के लक्षण (IVF pregnancy symptoms) जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें. इस आर्टिकल के ज़रिये हम आपको आईवीएफ के लक्षणों के बारे में डिटेल में जानकारी देंगे.
आमतौर पर आईवीएफ ट्रीटमेंट लेने के बाद कुछ इस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं, जो प्रेग्नेंसी की ओर इशारा करते हैं!
आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि आईवीएफ (IVF) के बाद हर गर्भवती महिला के पीरियड्स मिस नहीं होते हैं. आईवीएफ ट्रीटमेंट के बाद इंप्लांट के लगभग 2 हफ़्ते बाद भी महिलाओं को अक्सर ब्लीडिंग या स्पॉटिंग होती है.
हार्मोंस में उतार-चढ़ाव होने की वजह से सिरदर्द होना बहुत ही कॉमन है. आमतौर पर आईवीएफ ट्रीटमेंट सफल होने के 2 हफ़्ते बाद महिलाओं को सिरदर्द की समस्या होने लगती है.
आईवीएफ ट्रीटमेंट के सफल होने के बाद महिलाओं को पेट में ऐंठन भी महसूस होती है. इसके कारण स्पोटिंग या ब्लीडिंग हो भी सकती है. हालाँकि कुछ महिलाओं को आईवीएफ प्रोसेस के कारण भी ऐंठन की शिकायत हो सकती है. दरअसल, ट्रीटमेंट के दौरान एक महिला को प्रोजेस्टेरोन मेडिसीन का सेवन करना पड़ता है, जो ऐंठन का कारण बन सकती हैं.
इसे भी पढ़ें : IVF से जुड़ी आम बातें : जानें क्या है सच और क्या है मिथ!
अगर आईवीएफ ट्रीटमेंट सफल होता है, तो महिलाओं को जी मिचलाने (मतली) की शिकायत भी होती है. हालाँकि, यह समस्या कम या ज़्यादा हो सकती है. कुछ मामलों में जी मिचलाने के साथ उल्टी की समस्या भी होती है.
कुछ महिलाओं अपने ब्रेस्ट में बदलाव नज़र आ सकता है और छूने पर दर्द भी महसूस हो सकता है. कुछ मामलों में निप्पल के आसपास का हिस्सा यानी एरोला का रंग गहरा हो जाता है और निप्पल पहले से ज़्यादा सेंसिटिव हो जाते हैं.
प्रेग्नेंसी के दौरान आपका शरीर दोगुनी मेहनत करता है, जिसके कारण थकान होना बहुत ही आम है. अगर आईवीएफ ट्रीटमेंट लेने के कुछ दिनों के बाद महिला पार्टनर को बार-बार थकान महसूस होती है, तो प्रेग्नेंसी की ओर एक इशारा होता है.
गर्भधारण करने के बाद शरीर का मेटाबोलिक रेट बढ़ जाता है. इसके साथ ही किडनी अपशिष्ट पदार्थों को अधिक मात्रा में शरीर से बाहर निकालने लगती है, जिसके कारण ज़्यादा प्यास लगने लगती है और बार- बार वॉशरूम जाने की ज़रूरत महसूस होती है.
मतली और हार्मोन्स में बदलाव होने के कारण महिलाओं को अधिक लार बनने की शिकायत होती है. अगर आईवीएफ ट्रीटमेंट के बाद महिला को अधिक लार बनने लगता है, तो इसका मतलब कि वह गर्भधारण कर चुकी है.
आईवीएफ ट्रीटमेंट के बाद आपके मूड में भी बदलाव देखा जा सकता है. ट्रीटमेंट सफल होने के बाद एक महिला अधिक सेंसिटिव हो जाती है. आप एक ही पल में हँस सकती हैं और अगले ही पल में आपको रोना आ सकता है. अगर आपको इस तरह के संकेत दिखाई देते हैं, तो समझ जाएँ कि आईवीएफ ट्रीटमेंट सफल हो चुका है.
आईवीएफ प्रेग्नेंसी के लक्षण जानने के बाद चलिए अब जानते हैं कि आईवीएफ ट्रीटमेंट के कितने दिन बाद प्रेग्नेंसी टेस्ट किया जाता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो आईवीएफ ट्रीटमेंट के बाद प्रेग्नेंसी टेस्ट करने में जल्दबाजी नहीं करना चाहिए, वरना आपको ग़लत रिज़ल्ट मिल सकता है. सटीक रिज़ल्ट जानने के लिए आईवीएफ ट्रीटमेंट के 12 से 15 दिन बाद प्रेग्नेंसी टेस्ट करना चाहिए.
उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि आईवीएफ के बाद किस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं और प्रेग्नेंसी टेस्ट करने का सही समय क्या होता है!
आईवीएफ के बाद प्रेग्नेंसी के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श करें. साथ ही, आईवीएफ ट्रीटमेंट के बाद कम से कम 2 हफ़्ते इंतज़ार करें.
रेफरेंस
1. Petrie KF, Carter RM, Sadighi A, Choong AM, Davies AH, Wong AL. (2015) An IVF pregnancy, a neck lump and shortness of breath.
2. Choe J, Shanks AL. (2023). In Vitro Fertilization.
3. Globevnik Velikonja V, Lozej T, Leban G, Verdenik I, Vrtačnik Bokal E. (2015). The Quality of Life in Pregnant Women Conceiving Through in Vitro Fertilization. Zdr Varst.
Yes
No
Written by
sanjurathi85
sanjurathi85
Amla During Pregnancy in Hindi | क्या प्रेग्नेंसी में आँवला खा सकते हैं?
Arbi in Pregnancy in Hindi | क्या प्रेग्नेंसी में अरबी खा सकते हैं?
Breastfeeding While Lying Down in Hindi | सेहत के साथ समझौता है बच्चे को लेटकर दूध पिलाना!
Foods to Avoid While Breastfeeding in Hindi| बेबी को स्तनपान करवाती हैं? आज से ही बनाएँ इस चीज़ों से दूरी!
Disposable Diapers Use for Baby During Traveling in Hindi | क्या सफ़र के दौरान बेबी के लिए डिस्पोजेबल डायपर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं?
Best Practices for Changing Baby's Disposable Diapers in Hindi| बेबी का डायपर बदलने के दौरान इन बातों का ध्यान रखें
100% Secure Payment Using
Stay safe | Secure Checkout | Safe delivery
Have any Queries or Concerns?
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
Shop By Ingredient | Onion | Coconut | Skin - Fertility | By Concern | PCOS | Pregnancy Test Kit | Fertility For Her | Ovulation Test Kit | Fertility For Him | By Ingredient | Chamomile | Shatavari | Ashwagandha | Myo-inositol | Skin - Pregnancy & New Mom | By Concern | Stretch Marks Cream | Maternity Wear | Lactation | Cloth Diaper | Maternity dresses | Stretch Marks Kit | Stroller |