Love, Sex & Relationships
8 September 2023 को अपडेट किया गया
सेक्स के दौरान दर्द महसूस होना एक आम बात है. कुछ महिलाओं को सेक्स के दौरान दर्द महसूस होता है, तो कुछ को सेक्स के बाद और यह दर्द हर किसी के लिए अलग हो सकता है. हालाँकि, कभी-कभी ये दर्द किसी समस्या की ओर भी इशारा कर सकता है. अगर आपने भी कभी इस स्थिति का सामना किया है या करते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. इस आर्टिकल के ज़रिये हम आपको डिटेल में बताएँगे कि आख़िर सेक्स के दौरान या बाद में होने वाले दर्द के पीछे क्या कारण होते हैं. साथ ही, कुछ ऐसी टिप्स जिनकी मदद से आप इस दर्द से राहत पा सकते हैं!
सेक्स के दौरान होने वाले दर्द को मेडिकल भाषा में डायस्पेरेयुनिया (Dyspareunia meaning in hindi) कहा जाता है. सेक्स के दौरान होने वाले दर्द यानी कि डायस्पेरेयुनिया (dyspareunia in Hindi) के पीछे कई कारण हो सकते हैं; जैसे कि-
अगर महिला की योनि (वेजाइना) ड्राई हो जाती है, तो इससे उसे सेक्स के दौरान तकलीफ हो सकती है. हालाँकि, ऐसा होना बहुत ही नॉर्मल है. इसके पीछे उम्र और हार्मोनल बदलाव जैसे कारण हो सकते हैं.
कुछ महिलाएँ सेक्स के प्रति अधिक सेंसिटिव होती हैं, जिसकी वजह से उन्हें सेक्स के दौरान अधिक दर्द महसूस होता है.
इसे भी पढ़ें : सेक्स के बाद जलन महसूस हो तो क्या करें?
अगर योनि में किसी तरह का संक्रमण होता है, तो यह सेक्स के दौरान दर्द का कारण बन सकता है. ऐसी स्थिति में जलन और सूजन भी महसूस हो सकती है.
कभी-कभी प्राइवेट पार्ट्स में चोट या समस्या होने पर भी सेक्स के दौरान दर्द महसूस होने लगता है.
तनाव, चिंता या डर के कारण भी सेक्स के दौरान दर्द हो सकता है.
कभी-कभी सेक्स का ग़लत तरीक़ा भी दर्द का कारण बन सकता है. इसलिए सही पोजीशन में सेक्स करना बहुत ज़रूरी है.
सेक्स के बाद दर्द का अनुभव कई कारणों से हो सकता है. यह दर्द महिला और पुरुष पार्टनर दोनों को हो सकता है. सेक्स के बाद दर्द होने के कुछ मुख्य कारण इस प्रकार हैं;
अगर आपकी या आपके पार्टनर की बॉडी सेक्स के प्रति अधिक सेंसिटिव है, तो आपको सेक्स के बाद दर्द महसूस हो सकता है. वहीं, कुछ महिलाएँ सेक्स के शुरुआती दौर में दर्द का अनुभव करती हैं. ऐसा होना नॉर्मल है. समय के साथ यह दर्द कम हो जाता है.
इसे भी पढ़ें : क्या सेक्स के तुरंत बाद यूरिन पास करना ज़रूरी होता है?
अगर सेक्स के दौरान पर्याप्त चिकनाई यानी कि लुब्रिकेशन नहीं होता है, तो यह दर्द और चुभन का कारण बन सकता है. इसलिए सेक्स के दौरान लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करना ज़रूरी होता है.
कुछ स्थितियों में संक्रमण (इंफेक्शन) भी सेक्स के बाद होने वाले दर्द का कारण बन सकता है. इसमें वेजाइनल, यूरिनरी ट्रैक्ट या रिप्रोडक्टिव सिस्टम का इंफेक्शन शामिल है.
कॉन्डम, लुब्रिकेंट्स या किसी अन्य प्रोडक्ट्स से एलर्जी होने पर भी सेक्स के बाद दर्द महसूस हो सकता है.
इस स्थिति में यूटरस के बाहर के टिशू यूट्राइन लाइनिंग के ऊपर बढ़ने लगते हैं, जिससे दर्द और सेंसिटिविटी महसूस होती है.
यह समस्या होने पर ब्लैडर में दर्द महसूस होता है. इसके कारण सेक्स के दौरान या बाद में दर्द हो सकता है.
कुछ महिलाएँ सेक्स के दौरान पेल्विक क्षेत्र में ऐंठन महूसस करती हैं, जो सेक्स के बाद दर्द का कारण बन सकती है.
अगर आप बहुत ज़्यादा तनाव लेते हैं या चिंता करते हैं, तो ये भी सेक्स के बाद होने वाले दर्द का कारण बन सकता है.
इसे भी पढ़ें : गर्भधारण की कोशिश के दौरान कैसे होता है सेक्स लाइफ पर असर?
सेक्स के दौरान और बाद में होने वाले दर्द (Abdominal pain after sex in Hindi) से राहत पाने के लिए आप इन बातों का ध्यान रखें!
सेक्स को किसी टास्क की तरह न लें. अपने और अपने पार्टनर के लिए समय निकालें, बात करें और फिर सही समय पर संबंध बनाएँ.
सेक्स के दौरान सही लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करें, ताकि आपको चुभन और दर्द कम महसूस हो.
सेक्स के दर्द से बचने के लिए आप बेहतर क्वालिटी के कॉन्डम का इस्तेमाल करें.
हेल्दी और न्यूट्रिशन से भरपूर डाइट फॉलो करें. ख़ुद को हाइड्रेटेड रखें. शरीर में पानी की कमी न होने दें.
ख़ुद को स्ट्रेस फ्री रखें. योग और मेडिटेशन जैसी एक्टिविटी में शामिल हों.
अपने बिजी शेड्यूल में से कुछ समय एक्सरसाइज के लिए भी निकाले. मांसपेशियों को मज़बूती देने के लिए पेल्विक फ्लो एक्सरसाइज करें.
अपने पार्टनर से बात करें. अगर आप अपने पार्टनर के साथ सहज महसूस नहीं कर रहे हैं, तो आप अपने किसी करीबी दोस्त या परिवार के सदस्य से भी बात कर सकते हैं. अगर आपको अधिक चिंता होती है, तो आप किसी साइकोलॉजिस्ट या काउंसलर की मदद ले सकते हैं.
अगर सेक्स के दौरान या बाद में होने वाला दर्द गंभीर है, तो डॉक्टर से इस बारे में बात करें.
इसे भी पढ़ें : डिलीवरी के बाद कैसे करें सेक्स?
सेक्स के दौरान या बाद में हल्का दर्द होना नॉर्मल है. अपने पार्टनर से बात करें, उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताएँ. डाइट पर ध्यान दें, एक्सरसाइज करते रहें और टेंशन-फ्री रहें. हालाँकि, अगर आपको यह दर्द बार-बार परेशान कर रहा है, तो किसी अनुभवी डॉक्टर से परामर्श करें.
1. Tayyeb M, Gupta V. (2023). Dyspareunia.
2. Reed SD. (2022). Dyspareunia-where and why the pain?
3. Mitchell KR, Geary R, Graham CA, Datta J, et al. Painful sex (dyspareunia) in women: prevalence and associated factors in a British population probability survey.
4. Fergus KB, Cohen AJ, Cedars BE, Rowen TS, et al. (2020). Risk Factors for Sexual Pain Among Physically Active Women.
5. Sorensen J, Bautista KE, Lamvu G, Feranec J. (2018). Evaluation and Treatment of Female Sexual Pain: A Clinical Review.
Yes
No
Written by
jyotiprajapati94
jyotiprajapati94
Fertility test in Hindi | गर्भधारण में परेशानी? ये फर्टिलिटी टेस्ट कर सकते हैं आपकी मदद!
Morning Sickness Meaning in Hindi | आख़िर प्रेग्नेंसी में क्यों होती है मॉर्निंग सिकनेस?
Normal Delivery Tips in Hindi | नॉर्मल डिलीवरी के लिए काम आएँगे ये टिप्स
Bulky uterus in Hindi | महिलाओं के लिए कितनी बड़ी मुश्किल पैदा कर सकता है बल्की यूटरस?
Anovulation Meaning in Hindi | एनोवुलेशन क्या है और यह गर्भधारण में कैसे बनता है परेशानी?
Chasteberry Benefits in Hindi | असंतुलित हार्मोन्स और फर्टिलिटी प्रॉब्लम? चेस्टबेरी कर सकती है आपकी मदद
100% Secure Payment Using
Stay safe | Secure Checkout | Safe delivery
Have any Queries or Concerns?
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
Manual Breast Pump | Baby Sipper | Skin | SHOP BY CONCERN | Dry & Dull Skin | Anti Ageing | Skin brightening | Acne & Blemishes | Skin hydration | Dark Circles | Blackheads & Pimples | Skin Moisturizer | Skin Irritation | Shop By Ingredient | Kumkumadi | Ubtan | Vitamin C | Tea Tree | Aloe Vera | Rose Water | Cloth Diaper | Maternity dresses | Stretch Marks Kit | Stroller |