Sex Life
24 May 2023 को अपडेट किया गया
फैमिली प्लानिंग के बारे में सोच रहे हैं लेकिन सेक्स पोजीशन को लेकर कंफ्यूज़न है? अगर हाँ, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं. इस आर्टिकल के ज़रिये हम आपको उन टॉप सेक्स पोजीशन (Top sex postion) के बारे में बताएँगे जो प्रेग्नेंसी की संभावनाओं को बढ़ाने में आपकी मदद कर सकती हैं. सेक्स पोजीशन का प्रेग्नेंसी की संभावनाओं पर सीधा असर पड़ता है. अगर सही पोजीशन में सेक्स किया जाये तो जल्दी प्रेग्नेंट होने की संभावना काफ़ी हद तक बढ़ जाती है. हालाँकि, ध्यान रखें कि सेक्स पोजीशन कोई जादू नहीं है, बल्कि ये सिर्फ़ ऐसे बेस्ट विकल्प हैं, जो प्रेग्नेंसी की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए स्पर्म को एग से इफेक्टिव तरीके़ से मिलने में मदद करती हैं.
तो चलिए अब बात करते हैं प्रेग्नेंसी की संभावनाओं को बढ़ाने वाली टॉप पोजीशन के बारे में!
मिशनरी पोजीशन जल्दी प्रेग्नेंट होने में आपकी मदद कर सकती है. इस पोजीशन को गर्भधारण के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है. दरअसल, इस पोजीशन में लिंग (पेनिस) ज़्यादा गहराई तक पहुँच सकता है, जिससे स्पर्म के सर्विक्स के नजदीक पहुँचने की संभावना बढ़ जाती है. इस पोजीशन में पुरुष पार्टनर ऊपर होता है और महिला पार्टनर नीचे की तरफ़ होती है.
यह पोजीशन जितना महिला और पुरुष पार्टनर को सेक्स का आनंद देती है, उतनी ही यह प्रेग्नेंसी की संभावनाओं को भी बढ़ाती हैं. मिशनरी पोजीशन में जहाँ पुरुष पार्टनर महिला के ऊपर होता है, वहीं इस पोजीशन में पुरुष पार्टनर महिला के पीछे साइड होता है. इस पोजीशन में भी पेनिस सर्विस तक गहराई से पहुँचता है, जिससे स्पर्म के एग से मिलने की संभावना काफ़ी हद तक बढ़ जाती है.
यह पोजीशन मिशनरी पोजीशन से मिलती-जुलती होती है. इस पोजीशन में महिला पार्टनर लेट जाती है और अपने एक या दोनों पैरों को अपने पुरुष पार्टनर के कंधों पर रखती है. इस पोजीशन में भी पेनिस गहराई से सर्विक्स तक पहुँचता है.
इस पोजीशन को भी प्रेग्नेंसी के लिए बेस्ट माना जाता है, क्योंकि इस पोजीशन में भी लिंग (पेनिस) गहराई तक प्रवेश करता है. नाम के अनुसार इस पोजीशन में महिला पार्टनर पुरुष पार्टनर के ऊपर होती है. आमतौर पर इस पोजीशन में महिला पार्टनर का अधिक कंट्रोल होता है. अधिक वज़न वाले कपल्स के लिए यह पोजीशन बहुत ही मददगार होती है. इस पोजीशन का काऊगर्ल पोजीशन (Cowgirl position) के नाम से भी जाना जाता है.
इसे भी देखें :
5. रिवर्स काउगर्ल (Reverse cowgirl position)
यह पोजीशन वुमन ऑन टॉप या काऊगर्ल की तरह ही होती है यानी कि इस पोजीशन में पुरुष पार्टनर पीठ के बल लेटा हुआ होता है और महिला पार्टनर उसके ऊपर घुटने टेक कर बैठती है. लेकिन इस पोजीशन में पुरुष पार्टनर महिला पार्टनर का चेहरा नहीं देख पाता है. हालाँकि, कुछ कपल्स को यह पोजीशन थोड़ा मुश्किल हो सकती है.
प्रेग्नेंसी प्लान करने के दौरान कई बार एक जैसी सेक्स पोजीशन करने से सेक्स लाइफ में बोरियत आने लगती है. ऐसे में आप इस सेक्स पोजीशन को ट्राई कर सकते हैं. यह पोजीशन पुरुष पार्टनर की उत्तेजना को बढ़ाती है, जिससे अच्छी क्वालिटी वाले स्पर्म प्रोड्यूस होने लगते हैं और गर्भ ठहरने की संभावना बढ़ जाती है. इस पोजीशन में महिला पार्टनर घुटनों को मोड़ कर लेट जाती है और पुरुष पार्टनर अपनी पीठ को पार्टनर से चिपकाकर लेटता है.
इस पोजीशन को एक बहुत ही रोमांटिक पोजीशन माना जाता है. यह पोजीशन एक कपल को इमोशनल तौर पर जोड़ती है. ख़ासतौर पर यह पोजीशन महिला पार्टनर को खुश और उत्तेजित करती है, जिससे ऑक्सीटोसिन जैसे हैप्पी हार्मोन्स रिलीज़ होते हैं. प्रेग्नेंसी प्लानिंग के लिए यह बहुत ही ज़रूरी होता है. बता दें कि इस पोजीशन में महिला और पुरुष पार्टनर एक-दूसरे के आमने-सामने होते हैं और उनके पैर कैंची की तरह फैले होते हैं. इस पोजीशन में लिंग (पेनिस) महिला के सर्विक्स में गहराई से पहुँचता है.
इसे भी पढ़ें : गर्भधारण की कोशिश के दौरान कैसे होता है सेक्स लाइफ पर असर?
8. ऑन द लैप (On the lap position)
इस पोजीशन में महिला पार्टनर पुरुष पार्टनर की गोद में पैरों को फैलाकर बैठती है. इस पोजीशन की अच्छी बात यह है कि इस पोजीशन में आप दोनों एक-दूसरे को गले लगा सकते हैं और किस कर सकते हैं. यह पोजीशन आप दोनों की बॉडिंग को और मज़बूत कर सकती है.
ये वे सेक्स पोजीशन हैं, जो गर्भधारण की संभावनाओं को बढ़ाने में मदद करती हैं.
गर्भधारण की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए ज़रूरी है कि आप सेक्स को किसी टास्क की तरह न लें; बल्कि इसका आनंद लें. अपनी सेक्स लाइफ में नयापन बनाये रखें. साथ ही, फैमिली प्लानिंग के दौरान आप अपनी हेल्थ, डाइट और लाइफस्टाइल का ख़ासतौर पर ध्यान रखें.
Yes
No
Written by
shavetagupta32
shavetagupta32
विपरीत नौकासन से रखें अपने शरीर को फिट
हेल्दी तरीके से पोस्टपार्टम वेट लॉस करने के टिप्स
सर्विक्स की लंबाई का प्रेग्नेंसी पर कैसे पड़ता है असर?
आख़िर क्या होता है IVF का मतलब और किसे पड़ती है इसकी ज़रूरत?
महिलाओं में इंफ़र्टिलिटी से बचाव के 4 बेहतरीन इंफ़र्टिलिटी उपचार
ओवरियन सिस्ट: प्रकार, कारण, लक्षण और उपचार
100% Secure Payment Using
Stay safe | Secure Checkout | Safe delivery
Have any Queries or Concerns?
Mylo is a master brand offering solutions through it's subsidiaries - Mylo Care and Mylo Baby.
Mylo Care offers science backed, expert led solutions across multiple health concerns.
Mylo Baby is a one stop solution for young parents for all their baby's needs.
By Ingredient | Saffron | Shatavari | Nivarini | Skin - Weight | Weight Management | By Ingredient | Wheatgrass | Apple Cider Vinegar | Skin - Fertility | PCOS | By Ingredient | Chamomile | Skin - Hygiene | Intimate Area Rashes | Diapers & Wipes | Disposable Diapers | Cloth Diapers | Baby Wipes | Diapers & Wipes - Baby Care |