Conception
14 September 2023 को अपडेट किया गया
क्या पीरियड्स में सेक्स करना कितना सुरक्षित होता है? क्या पीरियड्स में सेक्स करने से प्रेग्नेंसी की संभावनाएँ बढ़ जाती हैं और क्या पीरियड्स में प्रेग्नेंसी के चांसेस होते हैं? ऐसे कई सवाल हैं जो ख़ासतौर पर वो लोग अधिक पूछते हैं जो या तो प्रेग्नेंसी से बचना चाहते हैं या फिर वो लोग जो प्रेग्नेंसी के लिए कोशिश कर रहे हैं. कई लोग यह भी जानना चाहते हैं कि पीरियड्स से पहले और बाद में क्या प्रेग्नेंसी की सम्भावना हो सकती है. चलिए इस आर्टिकल के ज़रिये आपको इन सभी सवालों के जवाब देते हैं!
पीरियड्स में प्रेग्नेंसी हो सकती है या नहीं यह बताने से पहले चलिए आपको बताते हैं कि आख़िर पीरियड्स (Period meaning in Hindi) क्या होते हैं! पीरियड्स (Period in Hindi) एक महिला के शरीर में होने वाली बायोलॉजिकल प्रोसेस है, जिसमें प्रेग्नेंसी के लिए तैयार होने वाले एग्स ब्लड के रूप में वेजाइना से बाहर निकलते हैं. पीरियड्स के दौरान महिलाओं के गर्भ के आसपास की कोशिकाओं की लाइनिंग हल्की होती है. ऐसा महीने में एक बार होता है. इस समय एक महिला के शरीर में प्रेग्नेंसी से संबंधित कई हार्मोन्स रिलीज़ होते हैं.अब सवाल उठता है कि पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से प्रेग्नेंसी की कितनी संभावना होती है. यह सच है कि प्रेग्नेंसी के दौरान संबंध बनाने से प्रेग्नेंसी की संभावना बहुत कम हो जाती है, लेकिन यह कहना ग़लत है कि इस दौरान प्रेग्नेंट नहीं हो सकते.
दरअसल, एक महिला सबसे ज़्यादा फर्टाइल यानी कि उसके प्रेग्नेंट होने की सम्भावना ओव्यूलेशन के आस-पास होती है जो कि पीरियड्स के पहले दिन के बाद 10 से 15 वें दिन के आस-पास आता है. पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से प्रेग्नेंसी की संभावना ना के बराबर होती है और ऐसा उनमें होता है जिनका पीरियड्स 28 से 30 दिन का यानी नार्मल होता है. लेकिन ध्यान दें जिन महिलाओं या लड़कियों का मासिक चक्र 21 से 24 दिन का यानि छोटा होता है वो पीरियड्स में सेक्स करने से प्रेग्नेंट हो सकती हैं.
जी हाँ, खासकर तब जब आपका मासिक चक्र छोटा हो और इसका कारण यह है कि पुरुष के स्पर्म महिला के शरीर में 5 दिन तक जीवित रह सकता है और यदि आपका पीरियड्स लम्बा यानी 5 से 7 दिन चलता है और ओव्यूलेशन 11 वें दिन होता है तो 7 वें दिन किये गए सेक्स के स्पर्म एग को आसानी से प्राप्त हो सकते हैं जिसके कारण प्रेग्नेंसी होने की पूरी संभावना रहती है.
इसे भी पढ़ें : ओव्यूलेशन पीरियड को कैसे पहचानें?
अगर कोई पीरियड्स के शुरू होने से एक या दो दिन पहले सेक्स करता है तो इस स्थिति में भी प्रेग्नेंसी के चांसेस सबसे कम होते हैं. यदि आपका पीरियड्स नियमित है तो इसका अर्थ होगा कि आपका ओव्यूलेशन 11 से 21 वें दिन के बीच होगा. इसका मतलब यह है कि जब आप पीरियड्स से पहले सेक्स करते हैं तो प्रेग्नेंसी की सम्भावना सबसे कम होगी. अगर आप पीरियड्स से पहले और ओव्यूलेशन के बाद सेक्स करते हैं तो गर्भवती होने के चांस कम होंगे. लेकिन इसके कोई 100% चांस नहीं है कि आप प्रेग्नेंट नहीं होगी.
इसे भी पढ़ें : जल्दी प्रेग्नेंट होने में मदद करेंगे ये टिप्स!
पीरियड्स के दौरान आपको सेक्स करने से बचना चाहिए, क्योंकि इस दौरान संबंध बनाने से महिला पार्टनर को इंफेक्शन या अन्य तरह की शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. हालाँकि, पीरियड्स के दौरान सेक्स करना हमेशा ही नुक़सानदायक नहीं होता है. इस दौरान संबंध बनाने से महिला को पीरियड्स के दौरान होने वाले क्रैम्प से राहत मिल सकती है. इतना ही नहीं, इस दौरान आपकी सेक्स ड्राइव भी बढ़ जाती है. अगर आप पीरियड्स के दौरान सेक्स करना ही चाहते हैं, तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें!
पीरियड्स के दौरान संबंध बनाने के दौरान कॉन्डम का इस्तेमाल करें. इससे इंफेक्शन का खतरा कम हो जाता है.
इसे भी पढ़ें : सेक्स के बाद जलन महसूस हो तो क्या करें?
पीरियड्स के दौरान महिला को अपनी वेजाइना की सफ़ाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. सेक्स से पहले और बाद में वेजाइना को अच्छे से साफ़ कर लें. ऐसा करने से भी इंफेक्शन का रिस्क कम हो जाता है.
इसे भी पढ़ें : क्या सेक्स के तुरंत बाद यूरिन पास करना ज़रूरी होता है?
पीरियड्स के दौरान आपको अपनी सेहत का ख़ास ख़्याल रखना चाहिए. हेल्दी डाइट फॉलो करें और पानी पीते रहें. इससे न सिर्फ़ आप पीरियड्स के दौरान स्वस्थ महसूस करेंगी; बल्कि अच्छी तरह से सेक्स का आनंद भी ले पाएँगी.
उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि पीरियड्स क्या होते हैं (Period kya hota hai), पीरियड्स में सेक्स करने से क्या होता है (Period me sex karne se kya hota hai), पीरियड्स में सेक्स करना चाहिए या नहीं (period me sex karna chahiye ya nahi).
पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से प्रेग्नेंसी की संभावनाएँ कम ज़रूर हो जाती है, लेकिन खत्म नहीं होती है. इसलिए अगर आप इस दौरान संबंध बनाना चाहते हैं, तो हाइजीन का विशेष ध्यान रखें!
Yes
No
Written by
shavetagupta32
shavetagupta32
Pasta During Pregnancy in Hindi | क्या प्रेग्नेंसी में पास्ता खा सकते हैं?
Unexpected Pregnancy While Breastfeeding in Hindi | क्या स्तनपान के दौरान भी हो सकती हैं आप प्रेग्नेंट?
Ashwagandha Benefits for Female Fertility in Hindi | आख़िर अश्वगंधा कैसे करता है गर्भधारण में मदद?
Best Sex Positions to Help You Get Pregnant Fast in Hindi | जल्दी प्रेग्नेंट होना है? ट्राई करें ये सेक्स पोजीशन!
IVF Process in Hindi | शुरू से लेकर अंत तक ऐसी होती है आईवीएफ की प्रोसेस
Amla During Pregnancy in Hindi | क्या प्रेग्नेंसी में आँवला खा सकते हैं?
100% Secure Payment Using
Stay safe | Secure Checkout | Safe delivery
Have any Queries or Concerns?
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
Stroller | Dry Sheets | Bathtubs | Potty Seats | Carriers | Diaper Bags | Baby Cot | Carry Nest | Baby Pillow | Baby Toothbrush | Diapers & Wipes - Baby Clothing | Wrappers | Winter Clothing | Socks | Cap, Mittens & Booties | Baby Towel | Laundry Detergent | Diapers & Wipes - Feeding & Lactation | Feeding Bottle | Grooved Nipple | Cloth Diaper | Maternity dresses | Stretch Marks Kit |