Want to raise a happy & healthy Baby?
Teething
12 December 2022 को अपडेट किया गया
किसी भी माँ बाप के लिए उसके बच्चे का दांत निकलना बेहद खुशी का पल होता है. क्योंकि किसी भी शिशु के लिए दांत निकालना उसकी जिंदगी का अहम पड़ाव होता है. लेकिन, कुछ शिशु के लिए यह सफ़र बेहद तकलीफ़ भरा भी हो सकता है. इस दौरान, बच्चों को बेहद दर्द होता है, जिस वजह से वो दिनभर रोते रहते है और चिड़चिड़े हो जाते है. वहीं, कुछ बच्चों को कई तरह के रोग होते है, जिस वजह से उनमें कमज़ोरी भी आ जाती है. वैसे, शिशु में आने वाले दांतों को कुछ लोग 'दूध के दांत' भी कहते हैं. वैसे, शिशु में दांत निकालने की प्रक्रिया 6 से 8 महीने में शुरू हो जाती है. इस समय बच्चों में दर्द के अलावा, अधिक लार का निकलना, बुखार और दस्त जैसे लक्षण भी दिखाई देते है. ऐसे में बच्चों को अधिक देखभाल की आवश्यकता पड़ती है ताकि उन्हें दर्द में राहत दिलाई जा सके और उससे होने वाले इंफेक्शन से भी बचाया जा सकें. वहीं, अगर आप चाहती है कि शिशु को मसूढ़ों में होने वाले दर्द से आराम मिले और दांत आसानी से निकलें तो आप इन उपायों को अपना सकती है.
बच्चों में दांत निकलने के लक्षण -
पेट में दर्द -
मसूड़ों में सूजन -
चिड़चिड़ापन -
डायरिया -
बेबी
वैसें तो 6 माह से एक साल तक शिशु के दांत निकलना शुरू हो जाते है. परंतु, अगर आपके शिशु के दांत निर्धारित समय सीमा से थोड़ी देर के बाद निकलें तो आपको घबराने की आवश्यकता नही है.
Yes
No
Written by
Jyoti Prajapati
मलमल के कपड़े से बने लंगोट को इस्तेमाल करने के 10 ऐसे तरीके जिसके बारें में आप सोच भी नहीं सकते !
ये कैसे सुनिश्चित करें कि आपका बच्चा हरी पत्तेदार सब्जियाँ खा रहा है?
सरकार ने अनलॉक 5 की गाइडलाइन्स का किया ऐलान, 15 अक्टूबर से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे सिनेमा हॉल
हाई रिस्क प्रेगनेंसी के नाम से ना घबराएं, नॉर्मल डिलीवरी है मुमकिन
लोरी सुनकर क्यों सो जाते हैं बच्चे, जानें वैज्ञानिक कारण
बच्चे को कपड़े में लपेटते समय इन बातों का रखे ध्यान
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
Anti-Colic | Diapers & Wipes - Baby Gear | Stroller | Dry Sheets | Bathtubs | Potty Seats | Carriers | Diaper Bags | Baby Cot | Carry Nest | Baby Pillow | Baby Toothbrush | Diapers & Wipes - Baby Clothing | Wrappers | Winter Clothing | Socks | Cap, Mittens & Booties | Baby Towel | Laundry Detergent | Diapers & Wipes - Feeding & Lactation | Cloth Diaper | Maternity dresses | Stretch Marks Kit |