

Pregnancy
Updated on 7 November 2025
कपल्स अक्सर प्रेग्नेंसी का पता लगाना चाहते हैं. इसके कई तरीके इस वक्त मौजूद हैं और उनमें से एक है प्रेग्नेंसी टेस्ट. लेकिन इस टेस्ट को करने का सही तरीका पता न होने पर इनके रिजल्ट्स कई बार सही नहीं आते. ऐसे में आपको ये पता होना चाहिए कि सही तरीके से प्रेगनेंसी टेस्ट कब और कैसे किया जाए.
इसके लिए कुछ बातों की जानकारी होना बहुत जरूरी है जिसमें सबसे पहले आप को यह समझना होगा कि प्रेग्नेंसी किट कैसे काम करता है.
प्रेग्नेंसी का सही पता केवल तब लगाया जा सकता है जब महिला के ब्लड में HCG हॉर्मोन का स्राव होने लगे.
इस किट से जांच करने के लिए यूरिन का सैंपल लिया जाता है.
प्रेगनेंट होने पर ही यूरिन में एचसीजी आता है.
ये हार्मोन तभी बनता है जब फर्टिलाइज एग यूट्रस के बाहर या यूट्राइन लाइनिंग से जुड़ जाए.
प्रेग्नेंसी होने पर ये होर्मोन टेस्ट के सेंपल में डिटेक्ट हो जाता है और टेस्ट में प्रेग्नेंसी कनफर्म हो जाती है.
प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए आपके पीरियड साइकिल की डेट मिस हो जाने के बाद आप टेस्ट कर सकती हैं लेकिन एकदम सही और कनफर्म रिजल्ट्स के लिए आप लगभग एक हफ्ते तक इंतज़ार के बाद ही प्रेग्नेंसी टेस्ट करें. इससे पहले प्रेग्नेंट होने पर भी इस बात की संभावना है कि आपको टेस्ट का रिजल्ट नेगेटिव ही मिले. अक्सर जल्दबाजी में किए जाने पर टेस्ट से सही नतीजे नहीं निकाल पाते.
पीरियड्स की डेट मिस हो जाने के बाद 1 से 2 हफ़्ते के बीच का समय टेस्ट के लिए सबसे सही माना जाता है क्योंकि फर्टिलाइज़ेशन होने के बाद लगभग 7 से 14 दिन में एचसीजी हार्मोन माँ के यूरिन में आने लगता है और इससे टेस्ट के रिजल्ट्स बिकुल सही आते हैं.
अगर बेबी प्लानिंग के बाद अगला पीरियड अपनी निश्चित डेट से एक हफ़्ते तक भी ना आये या आने में और भी देरी हो तो लगभग दो सप्ताह होने के बाद आप को प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए.
होम प्रेग्नेंसी टेस्ट किट प्रेग्नेंसी की जांच करने का एक सबसे ज्यादा प्रचलित तरीका है. यह किट बहुत आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर में मिल जाता है. टेस्ट करने के लिए आप सुबह की पहली यूरिन की कुछ बूँदे ड्रॉपर की मदद से इसमें बने हुए खांचे पर डालें जिसे वह तुरंत सोख लेता है. अब लगभग 5 मिनट तक इंतजार करें इसके बाद उस पट्टी पर कुछ रंगीन लाइनें उभर आएंगीं. अब आप जांच किट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार टेस्ट के नतीजे का पता लगाकर यह जान सकती हैं कि आपने गर्भधारण किया है या नहीं.
प्रेगनेंसी टेस्ट करने में आपको कुछ बातों का ख़ास ख्याल रखना चाहिए, इनके बारे में हम आपको यहाँ बता रहे हैं.
टेस्ट करने के लिए सुबह की सबसे पहली यूरीन का सेंपल ही लेना चाहिए जिससे सबसे ज्यादा सही रिज़ल्ट मिलते हैं.
होम प्रेग्नेंसी किट का इस्तेमाल करने पर उस पर लिखे निर्देशों का सही तरह से पालन करें.
निर्देशों का सही तरह से पालन नहीं करने पर इसका असर टेस्ट के रिजल्ट पर पड़ सकता है इसलिए टेस्ट करते हुए बताई गई सभी बातों पर ध्यान देते हुए स्टेप बाई स्टेप पूरी प्रोसैस को फ़ौलो करें.
प्रो-टिप (Pro-Tip)
उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी. अगर आप एक भरोसेमंद प्रेगनेंसी टेस्ट किट खरीदना चाहते हैं तो आप माइलो एक्स्पेक्टश्योर पर भरोसा कर सकते हैं. ये आपको विश्वसनीय रिजल्ट देता है और इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है. अगर आप प्रेगनेंसी टेस्ट का रिजल्ट बिल्कुल निजी रखना चाहती हैं तो आप इसे अभी ऑर्डर कर सकती हैं.
Yes
No

Written by
Shaveta Gupta
An expert in content marketing, Shaveta is an alumnus of IIT, Bombay, she knows what the audience is looking for. Mother of a 6 year old, she has been instrumental in planning the content strategy at Mylo.
Read MoreGet baby's diet chart, and growth tips


North Indian Diet Plan for New Moms (0–6 Months Baby)

North Indian Diet Plan for Mothers (6+ Months Baby)

South Indian Diet Plan for New Moms (0–6 Months Baby)

South Indian Diet Plan for Mothers (6+ Months Baby)

New Flu Strain Alert – Why Adults Should Get Vaccinated Now

HPV Vaccination and the Only Preventable Cancer There Is

Mylo wins Forbes D2C Disruptor award

Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022















baby carrier | baby soap | baby wipes | stretch marks cream | baby cream | baby shampoo | baby massage oil | baby hair oil | stretch marks oil | baby body wash | baby powder | baby lotion | diaper rash cream | newborn diapers | teether | baby kajal | baby diapers | cloth diapers |