


Weight Loss
10 August 2023 को अपडेट किया गया
महिलाओं के लिए बने, वज़न कम करने के खास डायट प्लान की मदद से आप चाहें तो आसानी से वज़न घटाने के अपने लक्ष्य को पा सकती हैं. यह ज़रूरी है कि वज़न घटाने के लिए चुना जाने वाला प्लान हर किसी की ज़रूरत और लाइफ़स्टाइल के हिसाब से हो ताकि इसे अपनाने वाले लंबे समय तक इसे फॉलो कर सकें.
महिलाओं के वज़न कम करने के लिए बने डायट प्लान में पोषक तत्वों से भरी चीज़ें होनी चाहिए, जैसे कि फल, सब्जियां, लीन प्रोटीन, नट्स और सीड्स, और हेल्दी फैट्स. इसमें एडेड शुगर, रिफाइन ग्रैन, और अनहेल्दी फैट्स कम या नहीं होने चाहिए. डायटिंग के लिए प्लान बनाते वक्त इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि इसके लिए ऐसे लक्ष्य तय न किए जाएं जो असंभव हों और जिन्हें पाने में असफल होकर महिलाएं निराश हो जाएं. बल्कि प्लान इस तरह से बनाया गया हो कि उसमें तय कि गए लक्ष्यों को पाना ज़्यादा मुश्किल न हो.
यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं, जिनकी मदद से महिलाएं वजन घटाने में मददगार बिल्कुल सही डायट प्लान बना सकती हैं. एक डायट प्लान में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और फैट का बिलकुल सही बैलेंस होता है, ताकि यह पक्का किया जा सके कि शरीर को ज़रूरी पोषण और ऊर्जा मिले. यहां हम महिलाओं के लिए 7 दिन के वेट लॉस डायट प्लान पर चर्चा करेंगे.
महिलाओं के लिए वज़न कम करने की प्रक्रिया में दो चरण होते हैं; पहला चरण कैलोरी कम करने वाला और दूसरा चरण मेंटनेंस वाला. पहले चरण में कैलोरी कम करने के लिए हेल्दी फूड खाना और फिजिकल एक्टिविटी अहम होती है. इससे, महिलाओं को उनका वज़न कम करने में मदद मिलेगी. एक बार कैलोरी कम करने वाला चरण पूरा हो जाने पर, बारी आती है इसे मेंटेन करने का. इस चरण में, वज़न घटाने के बाद जो वज़न होता है उसे बनाए रखने पर ध्यान दिया जाता है. इसके लिए हेल्दी लाइफस्टाइल और डेली रूटीन में फिजिकल एक्टिविटी को अपनाना होता है.
दिन की शुरुआत एक गिलास गर्म पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीने के साथ करें.
नाश्ताः एक बाउल ओटमील और ब्लूबैरी और बादाम
लंचः भुना हुआ चना, पालक, चेरी टमाटर, और फ़ेटा चीज़
लंचः पीनट बटर के साथ सेब
डिनरः ग्रील्ड सामन, भुना हुआ शकरकंद, और उबली हुई ब्रोकली
दिन की शुरुआत एक गिलास गर्म पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीने के साथ करें.
नाश्ताः पोच्ड अंडे के साथ एवोकैडो टोस्ट
लंचः हमस और फ़ेटा चीज़ के साथ ग्रिल्ड वेजिटेबल रैप
स्नैकः मुट्ठी भर ट्रेल मिक्स
डिनरः सब्जियों और ग्रीक दही के साथ पके हुए शकरकंद
वज़न कम करने के लिए महिलाओं के डायट चार्ट के तीसरे दिन में ये चीज़ें शामिल हैः
दिन की शुरुआत एक गिलास गर्म पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीने के साथ करें.
नाश्ताः चिया सीड्स, केला, और बादाम के दूध के साथ प्रोटीन स्मूदी बाउल
लंचः ब्लैक बीन्स, टमाटर और एवोकैडो के साथ क्विनोआ सलाद
स्नैकः हम्मस के साथ गाज़र की स्टिक्स
डिनरः भुनी हुई सब्जियों और ब्राउन राइस के साथ बेक किया हुआ टोफू
हफ्ते के आगे बढ़ने के साथ ही, महिलाओं के लिए चौथे दिन का डायट प्लान
नाश्ताः शिमला मिर्च, प्याज और मशरूम के साथ अंडे का आमलेट
लंचः पालक और टमाटर के साथ चना वेजी बर्गर
स्नैकः बादाम के मक्खन के साथ सेब के स्लाइस
डिनरः भुनी हुई सब्जियों और क्विनोआ के साथ बेक किया गया कॉड
पांचवे दिन के लिए महिलाओं का डायट प्लान आगे बताया गया हैः
नाश्ता: ग्रिल्ड टमाटर और पोच्ड अंडे के साथ एवोकाडो टोस्ट
लंच: सब्जियों के साथ टूना सलाद
स्नैकः एक मुट्ठी वॉलनट और एक केला
डिनरः शकरकंद फ्राई और स्टीम्ड ब्रोकली के साथ ग्रिल्ड चिकन ब्रेस्ट
वज़न कम करने के प्लान में छठे दिन यह करना होगाः
नाश्ताः केला, चिया सीड्स और बादाम दूध के साथ ओटमील
लंचः काली बीन्स, टमाटर, एवोकैडो और फ़ेटा चीज़ के साथ क्विनोआ सलाद
स्नैकः मुट्ठी भर ट्रेल मिक्स
डिनरः भुने हुए आलू और उबली हुई सब्जियों के साथ बेक्ड सामन
वज़न घटाने के लिए डायट प्लान फॉलो करने का यह सातवां और आखिरी दिन है, इस दिन आपको यह सब करना हैः
नाश्ताः ग्रेनोला, बेरीज और चिया बीज के साथ यूनानी दही
लंचः ग्रील्ड सब्जियों के साथ दाल का सूप और एक साइड सलाद
स्नैकः मूंगफली के मक्खन के साथ अजवाइन चिपक जाती है
डिनरः भुने हुए शकरकंद और उबले हुए पालक के साथ ग्रिल्ड चिकन
महिलाओं के लिए बने 7 दिन के इस डायट प्लान के साथ यह ज़रूरी है कि वज़न कम करने के लिए आप डेडिकेट रहें और अपने मील प्लान को फ़ॉलो करती रहें. इसके साथ ही, अपने प्लान में फिजिकल एक्टिविटी को शामिल करने से वज़न कम करने के अपने लक्ष्य को पाना आसान हो जाएगा. यह बात अहम और याद रखने की है कि हेल्दी वज़न पाने और उसे कायम रखने में काफी मेहनत लगती है, लेकिन इसे पाया जा सकता है और वो भी एक सही डायट प्लान और फिजिकल एक्टिविटी की मदद से.
Yes
No

Written by
Parul Sachdeva
A globetrotter and a blogger by passion, Parul loves writing content. She has done M.Phil. in Journalism and Mass Communication and worked for more than 25 clients across Globe with a 100% job success rate. She has been associated with websites pertaining to parenting, travel, food, health & fitness and has also created SEO rich content for a variety of topics.
Read MoreGet baby's diet chart, and growth tips







Newborn Grunting in Hindi | क्या न्यूबोर्न बेबी का गुर्राना नॉर्मल है?

How to Put a Baby to Sleep in 40 Seconds in Hindi | 40 सेकंड में बेबी को कैसे सुलाएँ?

Indigestion Problem After Delivery in Hindi | डिलीवरी के बाद बदहजमी से परेशान? ऐसे पाएँ राहत!

Use of Belly Belt After Delivery in Hindi | क्या डिलीवरी के बाद आपको बेली बेल्ट का इस्तेमाल करना चाहिए?

Difference Between IUI and IVF in Hindi | आपके लिए क्या बेहतर है: IUI या IVF?

What to Wear to a Wedding While Pregnant in Hindi | प्रेग्नेंसी में कहीं शादी अटेंड करना हो तो पहनें इस तरह की ड्रेस

Mylo wins Forbes D2C Disruptor award

Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022















baby carrier | baby soap | baby wipes | stretch marks cream | baby cream | baby shampoo | baby massage oil | baby hair oil | stretch marks oil | baby body wash | baby powder | baby lotion | diaper rash cream | newborn diapers | teether | baby kajal | baby diapers | cloth diapers |