Lowest price this festive season! Code: FIRST10
Conception
21 August 2023 को अपडेट किया गया
ओव्यूलेशन महिला के प्रजनन चक्र का एक अहम हिस्सा होता है. हेल्दी ओव्यूलेशन होने पर नेचुरल तरीक़े से गर्भधारण होने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में यह सवाल उठना लाज़िमी है कि क्या हेल्दी ओव्यूलेशन की संभावनाओं को बढ़ाया जा सकता है? चलिए इस आर्टिकल के ज़रिये आपको बताते हैं कि ओव्यूलेशन समय क्या है (Ovulation time in Hindi) और कौन-से ऐसे तरीक़े हैं, जो ओव्यूलेशन (Ovulation days in Hindi) के दिनों की संभावनाओं को बढ़ा सकते हैं. लेकिन उससे पहले जानते हैं कि ओव्यूलेशन के दौरान (Ovulation ke symptoms in Hindi) आपको किस तरह के लक्षण दिख सकते हैं!
ओव्यूलेशन पीरियड के दौरान (Ovulation period in Hindi) के दौरान आपको कुछ इस तरह के लक्षम महसूस हो सकते हैं;
इस दौरान गर्भाशय ग्रीवा से निकले वाला तरल पदार्थ में अंतर नज़र आ सकता है. जैसे ओव्यूलेशन के वक्त म्यूकस की चिपचिपाहट बढ़ जाती है और वह सफ़ेद रंग जैसा नज़र आने लगता है.
ओव्यूलेशन के दौरान शरीर के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि जब अंडाशय से अंडा निकलता है तो प्रोजेस्टेरोन हार्मोन में वृद्धि होती है.
पेट के निचले हिस्से में दर्द महसूस होने लगता है. साथ ही, पल्स रेट भी बढ़ जाता है.
माहवारी की शुरूआत से पहले मूड स्विंग्स या पेट का फूलने जैसी समस्या महसूस होती है.
जी हाँ, ओव्यूलेशन की संभावनाओं को बढ़ाया जा सकता है; जैसे कि-
कम से कम कैफ़ीनयुक्त पदार्थों जैसे चाय, कॉफ़ी, आदि का सेवन करें.
शराब, धूम्रपान, आदि जैसे नशीले पदार्थों का सेवन ना करें.
तनाव व चिंता से दूर रहने के लिए मेडिटेशन करें.
पर्याप्त मात्रा में नींद लें.
वज़न को संतुलित बनाए रखने के लिए रोज़ाना नियमित रूप से योगा या अन्य कोई व्यायाम करें.
अपने आहार में प्रोटीन युक्त आहार के साथ हरी सब्ज़ियाँ, मछली, अंडे, आदि को ज़रूर शामिल करें.
ओव्यूलेशन पीरियड पर नज़र रखने के लिए आप ओव्यूलेशन टेस्ट किट का भी उपयोग कर सकते हैं. आप माइलो ओवलुना - ओव्यूलेशन टेस्ट किट (Ovaluna- Ovulation Test Kit) की मदद ले सकते हैं. इसकी मदद से आप ओव्यूलेशन को महज 5 मिनट में ट्रैक कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : लेट ओव्यूलेशन के क्या कारण होते हैं?
चलिए अब आपको उन फूड्स के बारे में बताते हैं, जो हेल्दी ओव्यूलेशन की संभावनाओं को बढ़ाते हैं!
अगर आप अपने ओव्यूलेशन पीरियड (Ovulation period in Hindi) में सुधार करना चाहते हैं, तो आपको अपनी डाइट में दाल और बीन्स को ज़रूर शामिल करना चाहिए. दरअसल, इन दोनों में फाइबर व प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है, जिससे ओव्यूलेशन पीरियड में नेचुरल तरीक़े से सुधार होता है.
ओमेगा- 3 एस और ओमेगा-6 एस से भरपूर अखरोट हार्मोन्स को कंट्रोल करता है और बॉडी को हेल्दी रखता है. अखरोट के सेवन से महिलाओं के ओव्यूलेशन पर पॉजीटिव असर होता है.
विटामिन में मौजूद माइक्रोन्यूट्रिएंट्स प्रजनन क्षमता को हेल्दी बनाये रखने में अहम रोल निभाते हैं. हफ़्ते में तीन या इससे अधिक मल्टीविटामिंस लेने से ओव्यूलेशन पीरियड्स को हेल्दी रखा जा सकता है.
फल एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन और फोलिक एसिड के गुणों से भरपूर होते हैं. इससे गर्भधारण की संभावनाओं को बढ़ाने में मदद मिलती है.
इसे भी पढ़ें : ये 10 पोषक तत्व कर सकते हैं महिलाओं की प्रजनन क्षमता बढ़ाने में मदद
दालचीनी ओवरीज के फंक्शन में सुधार करती है और एग्स के प्रोडक्शन को उत्तेजित करने में मदद करती है. ओव्यूलेशन पीरियड में सुधार करने के लिए आप दालचीनी का सेवन ज़रूर करें. आप इसे सब्ज़ी बनाने में इसका उपयोग कर सकती हैं. इसके अलावा आप चाय में भी दालचीनी पाउडर मिला सकती हैं.
इसे भी पढ़ें : Tips to Get Pregnant Fast in Hindi | जल्दी प्रेग्नेंट होने में मदद करेंगे ये टिप्स!
हेल्दी ओव्यूलेशन की मदद से आप प्रेग्नेंसी की संभावनाओं को बढ़ा सकते हैं. इसलिए आप इस समय अपनी डाइट और लाइफस्टाइल पर ध्यान देना चाहिए. इसके साथ ही, इस दौरान आपको स्ट्रेस से दूरी बनाकर रखना चाहिए.
1. Holesh JE, Bass AN, Lord M. (2023). Physiology, Ovulation.
2. Wilcox AJ, Dunson D, Baird DD. (2000). The timing of the "fertile window" in the menstrual cycle: day specific estimates from a prospective study.
3. Zinaman M, Johnson S, Ellis J, Ledger W. (2012). Accuracy of perception of ovulation day in women trying to conceive.
Yes
No
Written by
Shaveta Gupta
An expert in content marketing, Shaveta is an alumnus of IIT, Bombay, she knows what the audience is looking for. Mother of a 6 year old, she has been instrumental in planning the content strategy at Mylo.
Read MoreGet baby's diet chart, and growth tips
How to Get Back in Shape After Pregnancy? | प्रेग्नेंसी के बाद बॉडी को शेप में लाने में मदद करेंगे ये टिप्स
Plush Ball Games for Baby in Hindi | प्लश बॉल के साथ ऐसे खेल सकता है बेबी
Benefits of Plush Balls for Babies in Hindi | बेबी के लिए प्लश बॉल के टॉप 5 फ़ायदे
Skin Problems in Hindi | त्वचा से संबंधित इन समस्याओं को न करें नज़रअंदाज!
Body Polish at Home in Hindi| घर पर भी कर सकते हैं बॉडी पॉलिश!
How to Get Rid of Acne in Hindi | मुँहासों से राहत दिलाएँगे ये टॉप 5 तरीक़े
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby carrier | baby soap | baby wipes | stretch marks cream | baby cream | baby shampoo | baby massage oil | baby hair oil | stretch marks oil | baby body wash | baby powder | baby lotion | diaper rash cream | newborn diapers | teether | baby kajal | baby diapers | cloth diapers |