Want to raise a happy & healthy Baby?
Conception
26 September 2023 को अपडेट किया गया
बेबी को जन्म देना आपकी लाइफ का सबसे बड़ा और ख़ूबसूरत फ़ैसला होता है. इस फ़ैसले को लेने के दौरान कपल्स के मन में काफ़ी उत्सुकता भी होती है; जैसे कि जल्दी प्रेग्नेंट होने के उपाय (Jaldi pregnant hone ke upay) क्या हो सकते हैं, या कैसे जल्दी कंसीव करें (Jaldi conceive kaise kare), उन्हें किन बातों पर ध्यान देना है (Conceive karne ke upay) और कब डॉक्टर से बात करना है, आदि. अगर आप भी उन्हीं कपल्स में से एक हैं, जो अब एक नन्हीं-सी जान को इस दुनिया में लाने का मन बना चुके हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें. इस आर्टिकल के ज़रिये हम आपको ऐसे टॉप 15 टिप्स बताएँगे जो जल्दी गर्भधारण करने में आपकी मदद कर सकते हैं.
तो चलिए अब जानते हैं कि वो कौन-सी ऐसी 15 टिप्स हैं, जो आपको जल्दी गर्भधारण करने में मदद कर सकती हैं!
अब आप फैमिली प्लानिंग का मन बना चुके हैं, तो सबसे लगभग साल भर पहले आपको उन मेडिसीन का सेवन और तरीक़ों को अपनाना बंद करना होगा, जो प्रेग्नेंसी होने से रोकते हैं. दरअसल, लगातार गर्भनिरोधक उपायों का इस्तेमाल करने से ओव्यूलेशन की प्रक्रिया पर गहरा असर होता है और कभी-कभी इनके कारण लंबे समय तक गर्भधारण भी नहीं हो पाता है. इसलिए सबसे पहले गर्भनिरोधकों को ना कहें और हफ़्ते में 2 से 3 बार अनप्रोटेक्टेड संबंध बनाएँ.
अगर आप जल्दी प्रेग्नेंट होना चाहते हैं, तो संबंध बनाने के लिए दौरान लुब्रिकेंट्स का प्रयोग न करें. दरअसल, लुब्रिकेंट्स स्पर्म को ओवरी तक पहुँचने नहीं देते हैं, जिसके कारण गर्भधारण में समस्या आती है.
इसे भी पढ़ें : सेक्स के कितने दिन बाद प्रेग्नेंसी कंफर्म होती है?
गर्भधारण की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए ज़रूरी है कि आप अपने मासिक चक्र (Menstrual cycle) पर ध्यान दें. अगर आपके पीरियड्स नियमित नहीं होते हैं, तो डॉक्टर से मिलने में देरी न करें. ध्यान रखें जल्दी प्रेग्नेंट होने के लिए पीरियड्स के रेगुलर होना बहुत ज़रूरी है.
मासिक चक्र के साथ ही आप अपने ओव्यूलेशन के पीरियड का भी ध्यान रखें. पीरियड्स से 2 हफ़्ते पहले का समय महिलाओं का ओव्यूलेशन का समय होता है. इस समय संबंध बनाने से गर्भधारण की संभावनाएँ काफ़ी बढ़ जाती हैं. लाँकि, हर महिला का मासिक धर्म चक्र अलग हो सकता है. इसलिए ओव्यूलेशन का सटीक समय बताना मुश्किल है.
इसे भी पढ़ें : क्या सेक्स के तुरंत बाद यूरिन पास करना ज़रूरी होता है?
आपको जानकर थोड़ी हैरानी हो सकती है, लेकिन अब लोग गर्भधारण की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए इस टिप पर भी ख़ूब फोकस कर रहे हैं. हनीमून की तरह ही अब लोग कंसेप्शनमून पर भी जाते हैं. विदेशों में इसका ट्रेंड बढ़ रहा है. दरअसल, कंसेप्शनमून के दौरान आप रिलेक्स और टेंशन-फ्री रहते हैं. ऐसे में एक खुशनुमा माहौल बढ़ता है, जो गर्भधारण की संभावनाओं को बढ़ाने में मदद करता है.
आप इस दौरान ऐसी सेक्स पोजीशन (Pregnant hone ke liye sex position) को ट्राई करें, जिनमें पेनिस सर्विक्स में गहराई से पहुँचता हो. आप मिशनरी पोजीशन, डॉगी स्टाइल पोजीशन, स्पूनिंग और ऑन द लैप जैसी सेक्स पोजीशन को ट्राई कर सकते हैं.
अधिक वज़न गर्भधारण में बाधा बन सकता है. मोटापे के कारण बच्चेदानी में सिस्ट होने की आशंका बढ़ जाती है. इतना ही नहीं, इसके कारण फैलोपियन ट्यूब और ओवरी के बंद होने का खतरा भी रहता है. इसलिए अगर आप जल्दी प्रेग्नेंट होना चाहते हैं, तो आज से ही अपने वज़न पर कंट्रोल रखना शुरू कर दें.
सुबह उठकर अपनी बॉडी का टेम्परेचर चेक करें. अगर नॉर्मल दिनों की तुलना में शरीर का तापमान बढ़ा हुआ नज़र आये तो यह ओव्यूलेशन का समय हो सकता है. प्रेग्नेंसी प्लान करने के दौरान बॉडी टेम्परेचर नज़र रखना ज़रूरी होता है. ध्यान रखें, ओव्यूलेशन के दौरान शरीर का तापमान बढ़ जाता है.
इसे भी पढ़ें : गर्भधारण की कोशिश के दौरान कैसे होता है सेक्स लाइफ पर असर?
प्रेग्नेंसी प्लानिंग के दौरान आप अपनी डाइट का ख़ासतौर पर ख़्याल रखें. डाइट का गर्भधारण की संभावनाओं पर सीधा असर होता है. कैल्शियम और आयरन की कमी के चलते गर्भधारण की संभावना कम हो जाती है. इसके साथ ही, अपने लाइफस्टाइल को भी हेल्दी बनाए रखें. सही रूटीन फॉलो करें. नियमित तौर पर एक्सरसाइज करना शुरू कर दें.
आपको सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन शुगर वाले पेय पदार्थ ख़ासतौर पर सोडा और एनर्जी ड्रिंक महिला और पुरुष दोनों की फर्टिलिटी क्षमता को प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए आपको इनके सेवन से बचना चाहिए. आप चाहें तो इनकी जगह पर ताजे फलों का जूस पी सकते हैं.
जल्दी गर्भधारण करना चाहती हैं, तो आज से ही चाय और कॉफ़ी का सेवन कम कर दें. दरअसल, इनमें कैफ़ीन होता है, जो आपकी फर्टिलिटी क्षमता को प्रभावित कर सकता है. इसके अलावा, प्रेग्नेंसी के दौरान कई तरह के कॉम्प्लिकेशन का भी सामना करना पड़ सकता है. दिन में 1 से 2 कप कॉफ़ी पीना ठीक है, लेकिन इससे ज़्यादा नहीं.
इसे भी पढ़ें : सेक्स के बाद जलन महसूस हो तो क्या करें?
प्रेग्नेंसी प्लानिंग के दौरान अल्कोहल से दूरी बनाना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि अल्कोहल का फर्टिलिटी पर सीधा असर पड़ता है.
गर्भधारण की संभावनाओं को बढ़ाना चाहते हैं, तो तनाव से दूरी बना लें. अच्छा म्यूज़िक सुनें, बुक्स पढ़ें और हर वह काम करें, जिसे करने से आपको खुशी मिलती है.
हर रात सात से आठ घंटे की नींद लें. इसके अलावा, आप दोपहर में कुछ देर के लिए झपकी भी ले सकते हैं. इससे आपको मेटाबॉलिज्म बेहतर रहेगा. नींद पूरी होने से हार्मोन्स संतुलित रहते हैं और इससे गर्भधारण की संभावना बढ़ जाती है.
अगर अनप्रोटेक्टेड सेक्स करने के बाद भी गर्भ नहीं ठहर रहा है, तो एक बार अपने डॉक्टर से ज़रूर परामर्श करें. डॉक्टर आपकी प्री कंसेप्शन हेल्थ को चेक करने के लिए कुछ टेस्ट करवाने के लिए कह सकते हैं. ध्यान रखें, गर्भधारण के लिए आपके शरीर का हेल्दी रहना बहुत ज़रूरी है.
तो ये थे वे टिप्स जो गर्भधारण की संभावनाओं को बढ़ाने में मदद करते हैं.
प्रेग्नेंसी की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए ज़रूरी है कि आप सबसे पहले अपने शरीर पर ध्यान दें. अच्छी डाइट और लाइफस्टाइल फॉलो करें. तनाव से दूर से रहें. अपने आसपास पॉजीटिव माहौल बनाए रखें.
रेफरेंस
1. Kedzior SGE, Bianco-Miotto T, Breen J, Diener KR, et al. (2019). It takes a community to conceive: an analysis of the scope, nature and accuracy of online sources of health information for couples trying to conceive. Reprod Biomed Soc Online. 2019
2. Gaskins AJ, Chavarro JE. (2018). Diet and fertility: a review. Am J Obstet Gynecol.
Yes
No
Written by
Mylo Editor
Official account of Mylo Editor
Read MoreTuberculosis in Pregnancy in Hindi | प्रेग्नेंसी में कब हो सकता है टीबी का रिस्क?
Benefits of Kanchanar Guggulu in Hindi | हेल्दी लाइफस्टाइल का सीक्रेट है कंचनार गुग्गुल, जानें इसके टॉप फ़ायदे!
HSG test in Hindi | आख़िर क्या होता है एचएसजी टेस्ट?
Curd During Pregnancy | क्या प्रेग्नेंसी में दही खाना सुरक्षित होता है?
Hyperprolactinemia in Hindi | प्रोलैक्टिन का हाई लेवल प्रेग्नेंसी की संभावनाओं को कैसे प्रभावित कर सकता है?
TVS Test in Hindi | ट्रांसवेजाइनल अल्ट्रासाउंड की ज़रूरत कब पड़ती है?
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
Kumkumadi | Ubtan | Vitamin C | Tea Tree | Aloe Vera | Rose Water | Skin - Hair | SHOP BY CONCERN | Hairfall | Dry and Damaged Hair | Hair Growth | Shop By Ingredient | Onion | Coconut | Skin - Fertility | By Concern | PCOS | Pregnancy Test Kit | Fertility For Her | Ovulation Test Kit | Cloth Diaper | Maternity dresses | Stretch Marks Kit | Stroller |