Periods
15 September 2023 को अपडेट किया गया
मासिक धर्म चक्र यानी कि पीरियड्स प्रकृति का बनाया एक ऐसा चक्र है, जिसका सामना हर माह महिलाओं को करना पड़ता है. जहाँ हेल्दी पीरियड्स महिलाओं की रिप्रोडक्टिव हेल्थ का ख़्याल रखते हैं, तो वहीं अनियमित पीरियड्स उनके लिए समस्या का कारण बन जाते हैं. पीरियड्स के दौरान अधिक ब्लीडिंग होना किसी भी महिला को परेशान कर सकता है. चलिए इस आर्टिकल के ज़रिये आपको बताते हैं कि आख़िर पीरियड्स के दौरान महिलाओं को अधिक ब्लीडिंग क्यों होती हैं. साथ ही, ऐसे घरेलू उपायों के बारे में जो इस दौरान अधिक ब्लीडिंग से आपको राहत दे सकते हैं!
पीरियड्स के दौरान ब्लीडिंग की मात्रा हर महिला के लिए अलग-अलग होती है. पीरियड्स में अधिक ब्लीडिंग हेल्थ संबंधित समस्याओं की ओर इशारा करती है और इस दौरान अधिक ब्लीडिंग होने के कई कारण हो सकते हैं; जैसे कि- हार्मोनल बदलाव, मेडिसिन का असर, अनहेल्दी लाइफस्टाइल या डाइट, यौन संक्रमण, फायब्रॉइड, आदि. इसके अलावा, अगर आपको पीरियड्स के समय ब्लीडिंग इतनी होती है कि आपको हर घंटे में पैड बदलना पड़ता है या फिर आपको पीरियड्स 7 दिन या इससे अधिक दिन तक होते हैं, तो ये मेनोरेजिया (Menorrhagia in Hindi) हो सकता है. ऐसी स्थिति में आपको अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए.
अगर आप पीरियड्स के दौरान होने वाली अधिक ब्लीडिंग से परेशान हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें!
पीरियड्स के दौरान पानी पीते रहें. शरीर में पानी की कमी होने पर पीरियड्स के दौरान अधिक दर्द भी होता है, साथ ही इसके कारण अधिक ब्लीडिंग भी हो सकती है. इसलिए पीरियड्स के दौरान अपने आप को हाइड्रेटेड रखें.
अपनी डाइट में पोटेशियम और विटामिन सी युक्त चीज़ों को शामिल करें. ये ब्लीडिंग को कम करने में मदद कर सकते हैं. साथ ही, इस दौरान जंक फूड्स से दूरी बना लें.
अजवाइन आपको पीरियड्स के दौरान होने वाली अधिक ब्लीडिंग से राहत दे सकता है. आप एक चम्मच अजवाइन को पानी में डालकर रात भर भिगोकर रख दें और सुबह इसे पी लें. इससे आपको राहत मिल सकती है.
हींग पीरियड्स के दौरान हैवी ब्लीडिंग को कम करने का एक नेचुरल उपाय है. आप एक चुटकी हींग को घी के साथ ले सकते हैं या फिर हींग के पानी से गरारे कर सकते हैं. इसके अलावा, हींग को गर्म घी में मिलाकर पीने से भी ब्लीडिंग कम हो सकती है.
दालचीनी का उपयोग भी अधिक ब्लीडिंग को कम करने में मदद कर सकता है. आप दालचीनी के पाउडर को पानी के साथ ले सकते हैं या अपनी चाय में दालचीनी का ताजा पाउडर डालकर पी सकते हैं.
अधिक ब्लीडिंग को रोकने में अदरक भी आपकी मदद कर सकता है. अदरक को काटे और उसका रस निकाल कर गर्म पानी के साथ पिएँ.
नारियल पानी पीने से फिजिकल हीट कम होती है और पीरियड्स के दौरान होने वाली अधिक ब्लीडिंग भी कम हो सकती है.
पीरियड्स के दौरान अनार का जूस पीना भी बहुत फ़ायदेमंद होता है. यह आपको हैवी ब्लीडिंग से राहत दे सकता है.
इसे भी पढ़ें : अनार के दाने ही नहीं पत्ते भी होते हैं सेहत के लिए फ़ायदेमंद
पुदीने के पत्तों का रस भी पीरियड्स के समय होने वाली हैवी ब्लीडिंग को रोकने में मदद कर सकता है. आप पुदीने के रस को पानी के साथ पी सकते हैं.
अशोकारिष्ट एक प्रमुख आयुर्वेदिक औषधि है जो मासिक धर्म के समय अधिक ब्लीडिंग को कम करने में मदद कर सकती है. आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह से आप इसका सेवन कर सकते हैं.
एलोवेरा का रस भी हैवी ब्लीडिंग को कंट्रोल कर सकताहै. आप पानी के साथ मिलाकर एलोवेरा जूस पी सकते हैं.
योग और एक्सरसाइज भी मासिक धर्म के समय अधिक ब्लीडिंग को कम करने में मदद कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : वज़न घटाने में मदद करेंगे ये 8 एक्सरसाइज!
तो फ्रेंड्स ये थे वे घरेलू उपाय जो पीरियड्स के दौरान होने वाली अधिक ब्लीडिंग से राहत दे सकते हैं. हालाँकि, अगर आपको इन उपायों से कोई फ़र्क़ नज़र नहीं आता है, तो ऐसी स्थिति में अपने डॉक्टर से सलाह लें.
अगर पीरियड्स के दौरान आपको अधिक ब्लीडिंग के साथ-साथ अधिक दर्द भी होता है, तो अपने डॉक्टर से परामर्श करने में देरी न करें.
1. Maybin JA, Critchley HO. Medical management of heavy menstrual bleeding. Womens Health (Lond).NCBI
2. Sriprasert I, Pakrashi T, Kimble T, Archer DF. (2017). Heavy menstrual bleeding diagnosis and medical management. Contracept Reprod Med.
Yes
No
Written by
jyotiprajapati94
jyotiprajapati94
Diet After Delivery in Hindi | डिलीवरी के बाद क्या खाना चाहिए और क्या नहीं?
Benefits of Butterfly Exercise During Pregnancy in Hindi | प्रेग्नेंसी में बटरफ्लाई एक्सरसाइज करने के 11 फ़ायदे
Sex During Periods Can Cause Pregnancy in Hindi | क्या पीरियड्स में सेक्स करने से प्रेग्नेंट हो सकते हैं?
Pasta During Pregnancy in Hindi | क्या प्रेग्नेंसी में पास्ता खा सकते हैं?
Unexpected Pregnancy While Breastfeeding in Hindi | क्या स्तनपान के दौरान भी हो सकती हैं आप प्रेग्नेंट?
Ashwagandha Benefits for Female Fertility in Hindi | आख़िर अश्वगंधा कैसे करता है गर्भधारण में मदद?
100% Secure Payment Using
Stay safe | Secure Checkout | Safe delivery
Have any Queries or Concerns?
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
Weight Management | By Ingredient | Apple Cider Vinegar | Skin - Bath & Body | By Concern | Body Moisturizer | Brightening | Tan Removal | By Ingredient | Skin - Hygiene | By Concern | UTIs & Infections | Diapers & Wipes | Disposable Diapers | Baby Wipes | Cloth Diapers | Diapers & Wipes - Baby Care | Hair | Skin | Bath & Body | Maternity dresses | Stretch Marks Kit | Stroller |