hamburgerIcon
login

VIEW PRODUCTS

ADDED TO CART SUCCESSFULLY GO TO CART

Article Continues below advertisement

  • Home arrow
  • Allergies arrow
  • Allergy symptoms and their treatment in children in Hindi | क्या हैं बच्चों में एलर्जी के लक्षण और उनका इलाज arrow

In this Article

    Allergy symptoms and their treatment in children in Hindi | क्या हैं बच्चों में एलर्जी के लक्षण और उनका इलाज

    Allergies

    Allergy symptoms and their treatment in children in Hindi | क्या हैं बच्चों में एलर्जी के लक्षण और उनका इलाज

    11 February 2024 को अपडेट किया गया

    Article Continues below advertisement

    बचपन एक ऐसा दौर है जब बच्चे को सबसे ज्यादा पोषक तत्वों की जरूरत होती हैं, ऐसा हम सब मानते हैं लेकिन कभी कभी ये याद रखना भूल जाते हैं कि अच्छा एनवायरमेंट देने के लिए उन्हें सिर्फ पोषण की जरूरत नहीं होती है बल्कि उन्हें एलर्जी और इन्फेक्शन से भी बचाना होता है. बच्चों में एलर्जी के लक्षण तब नजर आते हैं जब उनका प्रतिरक्षा तंत्र पर्यावरण में मौजूद उन तत्वों पर प्रतिक्रिया देता है जो आमतौर पर हानिरहित होते है. बच्चों को स्किन एलर्जी सबसे ज्यादा परेशान कर सकती है और जुकाम और बुखार भी एलर्जिक रिएक्शन का एक पार्ट हो सकते हैं.

    आज इस आर्टिकल में हम बच्चों में एलर्जी के लक्षण और बेबी स्किन एलर्जी होम रेमेडी के बारे में बात करेंगें. चलिए सबसे पहले जानते हैं कि बच्चों में एलर्जी के सामान्य लक्षण क्या हो सकते हैं?

    बच्चों में सामान्य एलर्जी के लक्षण (Common Allergy Symptoms in Children in Hindi)

    बच्चों में एलर्जी के लक्षण, एलर्जी के कारण पर निर्भर करते हैं. सभी बच्चों में एलर्जी के लक्षण अलग-अलग नजर आ सकते हैं. बच्चों में एलर्जी के आम लक्षण हम नीचे बता रहे हैं-

    1. स्किन एलर्जिक रिएक्शन

    बच्चे को एलर्जी होने पर एक्जिमा (एटोपिक डर्मेटाइटिस) यानी त्वचा पर लाल, खुजलीदार चकत्ते, आमतौर पर चेहरे, कोहनी और घुटनों पर नजर आ सकते हैं. पित्ती (अर्टिकेरिया) भी एक तरह का एलर्जिक रिएक्शन है जिसमें त्वचा पर उभरे हुए लाल धब्बे दिखाई देते हैं जिनमें खुजली हो सकती है और ये धब्बे छोटे या बड़े हो सकते हैं.

    Article continues below advertisment

    2. श्वसन तंत्र को प्रभावित करने वाले एलर्जिक रिएक्शन :

    लगातार या बार-बार छींक आना और नाक बहना या बंद होना, बच्चे को खांसी और घरघराहट होना और आँखों में जलन होना भी बच्चों में एलर्जी के लक्षण में से एक है. आंखों से पानी आना और खुजली एलर्जी का एक बड़ा लक्षण हो सकता है.

    3. पेट से जुड़ी समस्याएं:

    कुछ बच्चों को एलर्जी के कारण पेट में दर्द हो सकता है और दस्त लग सकते हैं. बहुत दुर्लभ मामलों में, एलर्जी के संपर्क में आने से एनाफिलेक्सिस हो सकता है, जिससे सांस लेने में कठिनाई हो सकती है और पल्स रेट भी कम हो सकता है. यह एक मेडिकल इमरजेंसी है, अगर आपको बच्चे में एनाफिलेक्सिस के लक्षण दिखाई देते हैं तो आपको तुरंत मेडिकल हेल्प लेनी चाहिए.

    बच्चों में एलर्जी का कारण क्या है? (What causes allergies in children in Hindi?)

    बच्चों में एलर्जी पैदा करने वाले कुछ ख़ास कारण हो सकते हैं. आमतौर पर बच्चे जितनी बार भी एलर्जेन (वो पदार्थ जिससे उसे एलर्जी है) के संपर्क आते हैं, उतनी बार ही उनमें एलर्जिक रिएक्शन देखने को मिल सकता हैं. बच्चे एक या एक से ज्यादा चीज़ों के प्रति एलर्जिक हो सकते हैं. एलर्जी के मुख्य कारण हो सकते हैं -

    Article continues below advertisment

    • धूल-मिट्टी और प्रदुषण

    • हवा में पाए जाने वाले पेड़ पौधों के कण (पॉलन)

    • पालतू जानवरों के बाल

    • किसी कीड़े के काटने पर

    • दवाओं के सेवन से

      Article continues below advertisment

    • खाने की वस्तुओं से

    जब आपका बच्चा किसी एलर्जेन को खाता है, छूता है या सांस लेता है, तो उसका इम्युनिटी सिस्टम हिस्टामाइन नाम का केमिकल छोड़ती है. इससे एलर्जी प्रतिक्रिया के लक्षण उत्पन्न होते हैं. एलर्जी की प्रतिक्रिया के लक्षण हर बच्चे में अलग-अलग हो सकते हैं.

    बेबी स्किन एलर्जी होम रेमेडी (Baby Skin Allergy Home Remedy in Hindi)

    बेबी स्किन एलर्जी होम रेमेडी के बारे जानना इसलिए जरूरी है ताकि आप अपने बेबी को एक टेम्परेरी राहत दे सकें. ये मेडिकल हेल्प का विकल्प नहीं है इसलिए अगर आपके बच्चे को एलर्जी के लक्षण नजर आते हैं तो उसे डॉक्टर को जरूर दिखाएं. कुछ प्राकृतिक तत्व स्किन एलर्जी में राहत देने में कारगर माने जाते हैं. आइए, इनके बारे में विस्तार से जानते हैं -

    • एलोवेरा जेल - एलोवेरा जेल से बेबी की स्किन को तुरंत ठंडक मिलती है.यह बच्चे की स्किन से लालिमा और सूजन कम करने में भी मदद करता है. एलर्जिक रिएक्शन से हो रही इरीटेशन को कम करने में एलोवेरा जेल मदद कर सकता है.

    • नीम की पत्तियां - नीम की पत्तियों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं जिसके कारण यह स्किन प्रॉब्लम को कम करने में मदद कर सकता है. बेबी की स्किन अगर एलर्जी के कारण सेंसटिव हो गयी है तो उसे नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर, उस पानी से नहलाना चाहिए. बच्चे को तेज गरम पानी में न नहलाएं.

      Article continues below advertisment

    • कोकोनट ऑयल - कोल्ड-प्रेस्ड ऑयल की एक पतली लेयर बेबी स्किन में इरिटेशन को कम करने में मदद कर सकती है.रूखापन एलर्जी के लक्षणों को और खराब कर देता है यह स्किन को मॉस्चराइज भी करता है जिससे रूखापन ना हो. अगर आप बेस्ट क्वालिटी का कोकोनट ऑयल चाहते हैं तो माइलो का कोल्ड प्रेस्ड एक्स्ट्रा वर्जिन कोकोनट ऑयल इस्तेमाल कर सकते हैं.

    • ओटमील बाथ - ओटमील में सूजन को कम करने वाले गुण पाए जाते हैं जो त्वचा पर एलर्जी के प्रभाव को कम करने में लाभकारी हो सकते हैं. ओटमील बाथ के लिए एक सूती कपड़े में ओटमील को बांधकर उसे बच्चे के नहाने के पानी में डालें. जब पानी दूधिया रंग का हो जाए तो इससे बच्चे को नहला सकते हैं.

    बच्चे को एलर्जी से बचाने के क्या सावधानी अपनाएं? (Precautions to protect your child from allergies in Hindi)

    बच्चे को किस चीज़ से एलर्जी है इसका पहले से अनुमान लगाना मुश्किल है लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखें तो इससे सुरक्षा रखी जा सकती है. जैसे अपने बच्चे के आस-पास साफ़ सफाई रखें. उसकी स्किन की स्वच्छता का ध्यान रखें. स्किनकेयर में आप माइलो के बेबी सोप और बेबी लोशन का प्रयोग कर सकते हैं. ये प्रोडक्ट्स पूरी तरह केमिकल फ्री और सुरक्षित हैं. एलर्जिक रिएक्शन से बच्चों को बचाने के लिए उन्हें पालतू जानवरों और मधुमक्खी के छत्तों से दूर रखने का प्रयास करें. किसी दवा के सेवन पर अगर बच्चे में एलर्जी के लक्षण नजर आते हैं तो उस दवा का इस्तेमाल तुरंत रोक दें और डॉक्टर से सलाह लें.

    निष्कर्ष (Conclusion)

    मासूम बचपन को एलर्जी से बचाने के हमारे ये उपाय आपको बेहद पसंद आए होंगें, ऐसा हमारा विश्वास है. इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी नए माता-पिता के लिए बहुत सहयोगी हो सकती हैं इसलिए इसे ज्यादा-ज्यादा शेयर करें और अगर आपके कुछ सवाल या सुझाव हैं तो हमें कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएँ.

    Article continues below advertisment

    Is this helpful?

    thumbs_upYes

    thumb_downNo

    Written by

    Auli Tyagi

    Auli is a skilled content writer with 6 years of experience in the health and lifestyle domain. Turning complex research into simple, captivating content is her specialty. She holds a master's degree in journalism and mass communication.

    Read More

    Get baby's diet chart, and growth tips

    Download Mylo today!
    Download Mylo App

    RECENTLY PUBLISHED ARTICLES

    our most recent articles

    Mylo Logo

    Start Exploring

    wavewave
    About Us
    Mylo_logo

    At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:

    • Mylo Care: Effective and science-backed personal care and wellness solutions for a joyful you.
    • Mylo Baby: Science-backed, gentle and effective personal care & hygiene range for your little one.
    • Mylo Community: Trusted and empathetic community of 10mn+ parents and experts.