Pregnancy
10 July 2024 को अपडेट किया गया
प्रसव का समय नजदीक आते-आते कई महिलायें लेबर पेन के बारे में सोच सोच के भयभीत हो जाती हैं. ये डर कई बार दूसरों के अनुभव सुनने या टेलीविज़न इत्यादि पर प्रसव के दर्दभरे सीन देखने के कारण भी पैदा हो जाता है. इस लेख में हम आपको लेबर को कम करने के कुछ असरदार तरीक़े बतायेंगे. तो लेबर को आसान बनाने के इन तरीकों को जानें और खुद को इस अनुभव के लिए तैयार करें.
लेबर के दौरान सांसों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए गहरी सांसें लेने पर दर्द से ध्यान हटाने में मदद मिलती है. उदहारण के लिए जब आप काम कर रहे होते हैं तो सिर दर्द कम महसूस होता है, वहीँ यदि आप खाली हों तो इसका एहसास ज़्यादा होता है. प्रसव के दौरान भी यह बिलकुल इसी तरह काम करता है.
लेबर पेन में गर्भवती की पीठ पर मालिश करने से उसे दर्द में राहत मिलती है. हाथ से पीठ पर गोलाकार मालिश करने से, पेट पर हल्के हाथों से उंगलियां फिराने और कमर में धीरेधीरे मुक्के मारने से भी बेहतर महसूस होता है. इस समय यदि कोई हाथ थाम के साथ होने का एहसास दिलाये तो माँ को बहुत साहस मिलता है.
अक्सर डॉक्टर महिलाओं को लेबर की शुरुआत में एक्टिव रहने की सलाह देते हैं. चलते-फिरते रहने से दर्द वाकई कम होता है और लेबर के आखिरी क्षणों में ही लेटने की सलाह दी जाती है. साथ ही माँ को अपनी पोजीशन बदलते रहना चाहिए जिससे बच्चा जल्दी नीचे आता है.
लेबर में महिला को हॉट वॉटर बॉटल या गर्म पानी में डूबी तौलिया से पेट के निचले हिस्से में गर्माहट देनी चाहिए. इस प्रकार की सिकायी से थोड़ी राहत दी जा सकती है.
जैसे ही कॉन्ट्रैक्शंस हों, माँ को बैठ कर आगे के बल झुकने की कोशिश करनी चाहिए. इससे टेल-बोन की पोजीशन बदलती है और बच्चे को नीचे आने की जगह मिलती है. अगर लेटना हो तो करवट से ही लेटें. सीधे लेटने से बच्चे को ऑक्सीजन की कमी हो सकती है. थोड़े थोड़े अंतराल में सीधे बैठने या खड़े रहने से भी बच्चे को गुरुत्वाकर्षण बल के कारण नीचे आने में सहायता मिलती है.
तो ये थे कुछ उपाय थे जो आपके लेबर को पेन को थोड़ा आसान बनाने में मदद कर सकते हैं. आप लेबर पेन शुरू होने के बाद अपने डॉक्टर से तुरंत सम्पर्क करें. जब आपकी डिलीवरी नजदीक हो तो डॉक्टर से कोई बात न छुपाएँ. हिम्मत बनाएँ रखें और एक हीरो की तरह अपने बेबी को जन्म दें.
Yes
No
Written by
Ishmeet Kaur
Ishmeet is an experienced content writer with a demonstrated history of working in the internet industry. She is skilled in Editing, Public Speaking, Blogging, Creative Writing, and Social Media.
Read MoreGet baby's diet chart, and growth tips
क्या आप गर्भावस्था में सेक्स का आनंद ले सकते हैं | Can you enjoy sex during pregnancy in Hindi
हर प्रेग्नेंट महिला अपने पति से रखती हैं ये 10 उम्मीदें | Pregnant woman’s 10 expectations from her husband in Hindi
क्या प्रेग्नेंसी में अखरोट खा सकते हैं | Walnuts During Pregnancy in Hindi
डिलीवरी से पहले जरुर करें ये तैयारी | Preparations before delivery in Hindi
क्या प्रेग्नेंसी में नींबू-पानी पी सकते हैं | Lemon Water During Pregnancy in Hindi
दिल खुश कर देंगे बेबी बॉय के ये टॉप 100 नाम! | Top 100 Baby Names for Boys in Hindi 2024
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby carrier | baby soap | baby wipes | stretch marks cream | baby cream | baby shampoo | baby massage oil | baby hair oil | stretch marks oil | baby body wash | baby powder | baby lotion | diaper rash cream | newborn diapers | teether | baby kajal | baby diapers | cloth diapers |