Sex Life
2 June 2023 को अपडेट किया गया
जब बात फैमिली प्लानिंग की आती है तो कपल्स के मन में कई तरह के सवाल उठने लगते हैं; जैसे- प्रेग्नेंट होने के लिए कितनी बार सेक्स करना चाहिए, गर्भधारण की संभावनाएँ कैसे बढ़ेगी, किन बातों का ध्यान रखें, आदि. इस लेख में हम आपको इन्हीं सवालों का जवाब देंगे.
जब सेक्स की बात आती है तो हर कपल का नजरिया ऐसे में अलग-अलग होता है. कुछ लोग सेक्स हफ्ते में एक से दो बार करते हैं तो कुछ महीने में एक से दो बार. रिलेशनशिप में कोई भी चीज सामान्य नहीं होती लेकिन जब बात प्रेग्नेंट होने की आती है तो ऐसे में आपको गंभीर होने की आवश्यकता है.
अगर आपकी शादी हो गई है और आप जल्दी बच्चा चाहते हैं, तो आपको रात में दो बार सेक्स करना चाहिए. यह बात आपको हैरान कर सकती है लेकिन यह सच है. एक नई रिसर्च में खुलासा हुआ है कि एक रात में दूसरी बार इजैक्युलेशन के दौरान जारी हुए स्पर्म में ज्यादा प्रोटीन होता है और यह स्पर्म की स्पीड को बढ़ा देता है, जिससे इसकी एग को फर्टीलाइज करने की संभावना बढ़ जाती है. यानी कि ऐसी स्थिति में प्रेग्नेंट होने के चांस बढ़ जाते हैं.
इसे भी पढ़ें : गर्भधारण की संभावनाओं को बढ़ाने में मदद करेंगे ये उपाय!
डेटा यह दर्शाता है कि जिन भी कपल्स का सेमन पैरामीटर नॉर्मल है उन्हें ओव्युलेशन पीरियड में ज्यादा सेक्स करना चाहिए. इससे उन्हें प्रेग्नेंसी हासिल करने में मदद मिल सकती है.
जब आप प्रेग्नेंसी कंसीव करना चाह रहे हैं तो उससे साल भर पहले गर्भनिरोधकों का प्रयोग न करें. दरअसल कंस्ट्रासेप्टिव का लगातार इस्तेमाल करने से ओव्यूलेशन (Ovulation) की प्रक्रिया पर गहरा असर पड़ता है और इससे लंबे समय तक कंसीव नहीं हो पाता. आप जब भी माँ बनना चाहें तो सबसे पहले गर्भनिरोधकों को ना कहें और हफ्ते में दो से तीन बार संबंध बनाएं.
अगर जल्द बच्चा चाहिए तो संबंध बनाते समय लुब्रिकेंट्स का प्रयोग भूलकर न करें. ये लुब्रिकेंट्स स्पर्म को ओवरी तक नहीं जाने देते और ऐसे में कंसीव करने व गर्भधारण करने की संभावना खत्म हो जाती है. संबंध बनाते समय महिलाओं के शरीर में पर्याप्त लिक्विड बनता है जो स्पर्म को ओवरी तक ले जाने में सहायक है, और इससे गर्भधारण की संभावना भी प्रबल होती है. इसलिए लुब्रिकेंट्स का इस्तेमाल न करना ही दंपत्ति के लिए अच्छा होगा.
उम्मीद है कि अब आपको गर्भधारण से जुड़े अपने हर सवाल का जवाब मिल गया होगा!
तनाव लेकर संबंध न बनाएँ. जब आप अपने पार्टनर के करीब होते हो, तो उस दौरान उस पल को एन्जॉय करें.
रेफरेंस
1. Gaskins AJ, Sundaram R, Buck Louis GM, Chavarro JE. (2018) Predictors of Sexual Intercourse Frequency Among Couples Trying to Conceive.
2. Wilcox AJ, Weinberg CR, Baird DD. (1995) Timing of sexual intercourse in relation to ovulation. Effects on the probability of conception, survival of the pregnancy, and sex of the baby.
3. Manders M, McLindon L, Schulze B, Beckmann MM, Kremer JA, Farquhar C. (2015). Timed intercourse for couples trying to conceive.
Trending Articles
नार्मल डिलीवरी के संकेत | ओवरी में गांठ | नॉर्मल डिलीवरी के बाद पेट कम करना | प्रेगनेंसी के पहले महीने में क्या खाना चाहिए
Popular Articles
बच्चा पैदा करने के लिए कितनी बार करना पड़ता है | low lying placenta in hindi | जल्दी प्रसव के घरेलू उपाय | जघवास्थि के बाल
Yes
No
Written by
M7525020810
M7525020810
नॉर्मल डिलीवरी के 7 नॉर्मल लक्षण!
आख़िर क्या है लो लाइंग प्लेसेंटा? माँ और बच्चे के लिए कैसे होता है ये खतरनाक?
महिलाओं की फर्टिलिटी में सुधार करते हैं ये टॉप 5 हर्ब्स!
जल्दी प्रेग्नेंट होने में मदद करेंगे ये टिप्स!
क्या सेक्स के तुरंत बाद यूरिन पास करना ज़रूरी होता है?
टॉप 10 पाकिस्तानी ड्रामा जिन्होंने भारत में मचाई है धूम!
100% Secure Payment Using
Stay safe | Secure Checkout | Safe delivery
Have any Queries or Concerns?
Mylo is a master brand offering solutions through it's subsidiaries - Mylo Care and Mylo Baby.
Mylo Care offers science backed, expert led solutions across multiple health concerns.
Mylo Baby is a one stop solution for young parents for all their baby's needs.
Pain management | By Ingredient | Saffron | Shatavari | Nivarini | Skin - Weight | Weight Management | By Ingredient | Wheatgrass | Apple Cider Vinegar | Skin - Fertility | PCOS | By Ingredient | Chamomile | Skin - Hygiene | Intimate Area Rashes | Diapers & Wipes | Disposable Diapers | Cloth Diapers | Baby Wipes |