Want to raise a happy & healthy Baby?
Maternity Fashion
25 September 2023 को अपडेट किया गया
प्रेग्नेंसी के तीनों ट्राइमेस्टर्स के दौरान क्या पहनना है यह पूरी तरह से आपकी चौइस है लेकिन एक फंडामेंटल रूल जो आपको हमेशा फ़ौलो करना चाहिए वो है कंफ़र्ट और सेफ़्टी. इस दौरान कभी भी स्टाइलिश दिखने के चक्कर में अपनी सेफ़्टी से समझौता न करें.
इस पोस्ट में बात करेंगे आपकी प्रेग्नेंसी के तीनों ट्राइमेस्टर्स के लिए सूटेबल कुछ आकर्षक ड्रेसिंग स्टाइल्स के बारे में जो सेफ होने के साथ ही बेहद आरामदायक भी हैं.
पहला ट्राइमेस्टर
बेहद कम लोग प्रेग्नेंसी कनफर्म होते ही इस न्यूज़ को अनाउन्स करते हैं जबकि ज़्यादातर मामलों में लोग सेकेंड ट्राइमेस्टर शुरू होने तक इंतजार करते हैं.
पहले ट्राइमेस्टर में अधिकतर लोग रोजमर्रा की जिंदगी में सामान्य रूप से कुछ इस तरह से कपड़े पहनते हैं जिससे प्रेग्नेंसी की बात छुपी ही रहे. हालांकि पहले ट्राइमेस्टर में आपका वेट कुछ किलो बढ़ जाएगा जैसे कि आप शायद बहुत अधिक मीठा खा रहे हैं. इस बढ़े हुए वजन को छिपाने का सबसे अच्छा औप्शन है ढीले-ढाले कपड़े पहनना जैसे कि डार्क कलर्स में बड़े साइज़ की टी-शर्ट और टॉप या फिर रैप ड्रेस. इस स्टेज में आपको अलग से मैटरनिटी क्लोदिंग की ज़रूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आप अपनी नौर्मल वार्डरोब से ही कुछ भी पहन सकती हैं. एक नया स्टाइल फ्लॉन्ट करने के लिए आप कैमिसोल को जैकेट या ब्लेज़र के साथ पेयर कर के भी पहन सकती हैं.
दूसरा ट्राइमेस्टर
दूसरे ट्राइमेस्टर में पहुंचने के बाद अब आपका क्यूट सा बेबी बंप दिखना शुरू हो जाएगा और लोगों को ये पता चलने लगेगा कि आप प्रेग्नेंट हैं. मदरहुड़ के इस एक्साइटमेंट में मैटरनिटी क्लोदिंग के ऊपर बेहिसाब खर्च करने से अच्छा है कि आप वो ज़रूरी चीज़ें खरीदें जिससे आपका काम आराम से चल जाये. ऐसी कुछ चीज़ें हैं,
मैटरनिटी लेगिंग
मैटरनिटी लेगिंग बेहद आरामदायक होती हैं और कई मौकों पर काम आती हैं इसे लगभग किसी भी चीज़ के साथ पेयर कर के पहना जा सकता है और ये एक उपयोगी औप्शन है.
प्रेग्नेंसी बैली बैंड
ये प्रेग्नेंसी के दौरान लोअर बैक और पेट को सहारा देने के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं और ऐसी महिलाओं के बहुत काम आते हैं जो दिन भर ऐक्टिव रहती हैं.
मैटरनिटी जींस
लेगिंग की तरह ये भी आरामदायक होती हैं जिन्हें आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.
लार्ज टी-शर्ट / टॉप
टॉप आसानी से आपकी अपर बौडी खास तौर पर आपके बम्प को कवर करने में मददगार होते हैं. ये सस्ते और एवरी डे वियरिंग में घर पर इस्तेमाल करने के लिए एकदम सही होते हैं.
रैप ड्रेस
रैप ड्रेस में आप आसानी से मूवमेंट कर सकते हैं और साथ ही आप इसके स्ट्रेप्स को अपने बढ़ते हुए बैली बम्प के अनुसार एडजस्ट कर बांध भी सकते हैं. आप मैटरनिटी कफ्तान मैक्सी ड्रेस भी ट्राई कर सकते हैं जो वाकई ट्रेंडी लगती है.
मैटरनिटी ब्रा और अंडीज़
मैटरनिटी ब्रा इस नाज़ुक वक़्त की जरूरतों के हिसाब से ही बनाई जाती हैं जो बेहद नरम होती हैं और आपकी बढ़ती हुई ब्रेस्ट को भरपूर सहारा देती हैं. ये बेहद स्ट्रेचेबल होने के कारण आसानी से एडजस्ट भी हो जाती हैं.
थर्ड ट्राइमेस्टर
थर्ड ट्राइमेस्टर लगते ही जैसे जैसे समय आगे बढ़ता है आप का क्यूट बेबी बम्प एक बड़े वॉटर मेलन के साइज़ का होने लगेगा. ऐसे में सेकेंड ट्राइमेस्टर के दौरान की गयी शौपिंग अब आपके ज्यादा काम आएगी. जैसे कि लेगिंग, लूज टी-शर्ट और रैप ड्रेस को आप अपने रोजमर्रा के ड्रेसअप का हिस्सा बना सकते हैं. इस स्टेज पर पैरों में अक्सर दर्द रहता है इसलिए एक आरामदायक फुटवियर खरीदना आपके लिए एक अच्छा इनवेस्टमेंट है जबकि हील्स पहनने से पूरी तरह बचें. तीसरे ट्राइमेस्टर मे अच्छी और गहरी नींद लेना एक बड़ा चैलेंज है इसलिए आप को अपने लिए एक कम्फ़र्टेबल मैटरनिटी स्लीपवियर भी ज़रूर खरीदना चाहिए. ऐसा स्लीपवियर औप्शन चुनें जिसे पहन के डिलीवरी के बाद भी आप आराम से बच्चे को फीड करा सकें.
Everything You Need To Know About Maternity Clothes in English, Everything You Need To Know About Maternity Clothes in Tamil, Everything You Need To Know About Maternity Clothes in Telugu, Everything You Need To Know About Maternity Clothes in Bengali
Yes
No
Written by
Priyanka Verma
Priyanka is an experienced editor & content writer with great attention to detail. Mother to a 10-year-old, she's skille
Read MoreCurd During Pregnancy | क्या प्रेग्नेंसी में दही खाना सुरक्षित होता है?
Hyperprolactinemia in Hindi | प्रोलैक्टिन का हाई लेवल प्रेग्नेंसी की संभावनाओं को कैसे प्रभावित कर सकता है?
TVS Test in Hindi | ट्रांसवेजाइनल अल्ट्रासाउंड की ज़रूरत कब पड़ती है?
Mulethi benefits in Hindi | जानें मुलेठी के फ़ायदे
Chandraprabha Vati Benefits in Hindi| महिला और पुरुष दोनों की सेहत का ख़्याल रखती है चंद्रप्रभा वटी
Ice Apple During Pregnancy in Hindi | क्या प्रेग्नेंसी में आइस एप्पल खा सकते हैं?
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
Shop By Ingredient | Kumkumadi | Ubtan | Vitamin C | Tea Tree | Aloe Vera | Rose Water | Skin - Hair Care | SHOP BY CONCERN | Hairfall | Dry and Damaged Hair | Hair Growth | Shop By Ingredient | Onion | Coconut | Skin - Fertility | By Concern | PCOS | Pregnancy Test Kit | Fertility For Her | Cloth Diaper | Maternity dresses | Stretch Marks Kit | Stroller |