


Pregnancy Tests
6 October 2023 को अपडेट किया गया
"क्या मैं प्रेग्नेंट हूँ या नहीं?" यह एक ऐसा सवाल है, जो हर उस महिला के मन में आता है, जो प्रेग्नेंसी प्लान करने की कोशिश कर रही होती हैं. ऐसे में प्रेग्नेंसी किट महिलाओं के इस कंफ्यूज़न को दूर कर सकती हैं. प्रेग्नेंसी किट की मदद से आसानी से प्रेग्नेंसी को कंफर्म किया जा सकता है. हालाँकि, जो महिलाएँ पहली बार प्रेग्नेंसी प्लान कर रही होती हैं, उनके लिए प्रेग्नेंसी किट को इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. अगर प्रेग्नेंसी किट के इस्तेमाल को लेकर आपको भी कोई कंफ्यूज़न है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. इस आर्टिकल के ज़रिये हम आपको डिटेल में बताएँगे कि आख़िर प्रेग्नेंसी किट को कैसे इस्तेमाल किया जाता है (How to use pregnancy test kit in Hindi)!
इसे भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी के पहले हफ़्ते में किस तरह के लक्षण नज़र आते हैं?
जब एक महिला गर्भधारण करती है तो उसके शरीर में ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रॉफ़िन (एचसीजी) (Human chorionic gonadotrophin (HCG) नामक हार्मोन बनता है. प्रेग्नेंसी टेस्ट शरीर में इस हार्मोन को डिटेक्ट करती है. यूरिन और ब्लड दोनों में इस हार्मोन की मात्रा होती है. प्रेग्नेंसी किट आपको मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगी. लेकिन प्रेग्नेंसी किट चुनने के दौरान आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा; जैसे कि इसमें कम से कम 2 स्ट्रिप हो, ताकि आप सही तरीक़े से टेस्ट कंफर्म कर सकें. हमेशा भरोसेमंद प्रेग्नेंसी टेस्ट किट को ही ख़रीदें.
यूज़र की सहूलियत के लिए हर प्रोडक्ट के साथ एक यूज़र मैनुअल आता है. प्रेग्नेंसी टेस्ट किट के साथ भी ऐसा ही होता है. यूँ तो सभी प्रेग्नेंसी टेस्ट किट को इस्तेमाल करने का तरीक़ा एक जैसा ही होता है, लेकिन कुछ मामलों में ब्रांड के अनुसार थोड़ा बदलाव हो सकता है. इसलिए आप प्रेग्नेंसी किट के साथ आए हुए यूज़र मैनुअल को सावधानीपूर्वक पढ़ लें, जैसे- इसमें यूरिन सैंपल को कैसे डालना है, किस संकेत का मतलब क्या है, आदि.
सटीक रिज़ल्ट पाने के लिए प्रेग्नेंसी टेस्ट का समय बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसलिए प्रेग्नेंसी टेस्ट करने में बिल्कुल भी जल्दबाजी न करें. वरना, आपको ग़लत रिज़ल्ट मिल सकता है. पीरियड्स मिस होने के कम से कम एक हफ़्ते बाद ही प्रेग्नेंसी टेस्ट करें. साथ ही, टेस्ट के लिए सुबह के पहले यूरिन का इस्तेमाल करें. दरअसल, सुबह के पहले यूरिन में एचसीजी (hCG) की मात्रा अधिक होती है, जिससे सटीक रिज़ल्ट मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
हम समझ सकते हैं कि जब आप प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के लिए टेस्ट किट को अपने हाथ में उठाएँगी, तो उस समय आपके मन में कई तरह के सवाल उठेंगे. एक्साइटमेंट के साथ ही आप थोड़ा नर्वस भी हो सकती हैं. ऐसे में आपको ग़हरी साँस लेना है. ख़ुद को रिलेक्स करें. साथ ही, प्रेग्नेंसी किट को इस्तेमाल करने से पहले अपने हाथों को साबुन और गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें.
प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के लिए यूरिन सैम्पल को ठीक तरीक़े से स्ट्रिप में डालना होता है. आप यूरिन सैम्पल को एक कंटेनर में भी कलेक्ट कर सकते हैं. फिर ड्रॉपर की मदद से यूरिन की कुछ बूँदों को स्ट्रिप पर डाल सकती हैं. इसके बाद आपको कुछ मिनट तक इंतज़ार करना होगा. किट पर दिए गए संकेतों की मदद से आप जान सकते हैं कि आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं. रिज़ल्ट मिलने के बाद अपने हाथों को साबुन और गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें.
उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि प्रेग्नेंसी टेस्ट किट से प्रेग्नेंसी टेस्ट करना इतना मुश्किल भी नहीं है. आप आसानी से घर पर यह टेस्ट कर सकते हैं.
प्रेग्नेंसी टेस्ट करने में कभी भी जल्दबाजी न करें. वैसे भी गुड न्यूज़ के लिए थोड़ा इंतज़ार तो करना ही पड़ता है. सही प्रेग्नेंसी किट का इस्तेमाल करें और सटीक रिज़ल्ट पाने की संभावनाओं को बढ़ाएँ.
1. Gnoth C, Johnson S. (2014). Strips of Hope: Accuracy of Home Pregnancy Tests and New Developments.
2. Chard T. (1992). Pregnancy tests: a review.
Tags
How to use a pregnancy test kit in English, Pregnancy test in Tamil, Pregnancy test in Telugu, Pregnancy test in Bengali
Yes
No

Written by
Jyoti Prajapati
Jyoti is a Hindi Content Writer who knows how to grip the audience with her compelling words. With an experience of more
Read MoreGet baby's diet chart, and growth tips











IUI Failure Reasons in Hindi| आईयूआई फेल क्यों होता है?

Typhoid in Pregnancy in Hindi | प्रेग्नेंसी में क्यों होता है टाइफाइड?

Leukocytes in Urine During Pregnancy in Hindi | प्रेग्नेंसी के दौरान यूरिन में ल्यूकोसाइट्स का क्या मतलब होता है?

Precautions after IUI in Hindi | आईयूआई के बाद किन बातों का रखें ध्यान?

Anteverted Uterus in Hindi Meaning | क्या आप एंटेवर्टेड यूटरस होने पर प्रेग्नेंट हो सकते हैं?

Anteverted Uterus in Hindi Meaning | क्या आप एंटेवर्टेड यूटरस होने पर प्रेग्नेंट हो सकते हैं?

Mylo wins Forbes D2C Disruptor award

Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022















baby carrier | baby soap | baby wipes | stretch marks cream | baby cream | baby shampoo | baby massage oil | baby hair oil | stretch marks oil | baby body wash | baby powder | baby lotion | diaper rash cream | newborn diapers | teether | baby kajal | baby diapers | cloth diapers |