Get MYLO APP
Install Mylo app Now and unlock new features
💰 Extra 20% OFF on 1st purchase
🥗 Get Diet Chart for your little one
📈 Track your baby’s growth
👩⚕️ Get daily tips
OR
Article Continues below advertisement
Weight Related Problems
14 August 2023 को अपडेट किया गया
एक स्वस्थ हृदय के लिए ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल लेवल को मॉनिटर करने के अलावा एक और चीज भी है जिस पर आपको नजर रखनी चाहिए और वह है आपका ट्राइग्लिसराइड्स लेवल जिसके बढ्ने का सीधा संकेत हृदय संबंधी गड़बड़ियों से है. ट्राइग्लिसराइड्स लेवल आपके हार्ट की फिटनेस और हेल्थ को मापने का एक महत्वपूर्ण ज़रिया है. तो आइये सबसे पहले जानते हैं ट्राइग्लिसराइड्स का अर्थ.
ट्राइग्लिसराइड्स एक तरह का फैट (लिपिड) है जो रक्त में पाया जाता है. कुछ भी खाने पर हमारा शरीर उन सभी एक्सट्रा कैलोरीज़ को तुरंत ट्राइग्लिसराइड्स में बदल देता है, जिनकी शरीर को ज़रूरत नहीं होती. ये ट्राइग्लिसराइड्स हमारे फैट सेल में जमा होते जाते हैं और शरीर को ऊर्जा की जरूरत पड़ने पर हार्मोन्स इन ट्राइग्लिसराइड्स को रिलीज़ कर देते हैं. खानपान की गड़बड़ियों के कारण जब ज़रूरत से ज्यादा कैलोरीज़ शरीर में जाती हैं तो इस वजह से हाई ट्राइग्लिसराइड्स या हाइपरट्रिग्लिसराइडेमिया हो जाता है.
अब आप जानना चाहेंगे कि ट्राइग्लिसराइड बढ़ने से क्या होता है? ब्लड में ट्राइग्लिसराइड्स का लेवल बढ़ जाने से हृदय रोग का रिस्क बढ़ जाता है. लेकिन सही भोजन और संतुलित लाइफ स्टाइल से ट्राइग्लिसराइड्स को कंट्रोल किया जा सकता है.
Article continues below advertisment
आइये अब जानते हैं ट्राइग्लिसराइड बढ़ने के कारण क्या होते हैं.
इसे भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी प्लान कर रही हैं, तो खाना शुरू कर दें ये आहार
ट्राइग्लिसराइड्स बढ़ने के मुख्य कारणों में आनुवंशिकता, खान पान की गड़बड़ियाँ, तनाव और पर्याप्त नींद की कमी जैसे कारणों को जिम्मेदार माना जाता है. आइये इन कारणों को विस्तार से समझते हैं.
असंतुलित आहार ट्राइग्लिसराइड के बढ्ने का सबसे बड़ा कारण है. हमारा शरीर अतिरिक्त कैलोरीज़ और चीनी को फैट के रूप में जमा होने से पहले ट्राइग्लिसराइड्स में बदल देता है और इसलिए नियमित जंक फ़ूड खाने से हार्ट अटैक का खतरा 62% तक बढ़ जाता है.
अल्कोहल के सेवन से शरीर में अतिरिक्त कैलोरीज़, कार्बोहाइड्रेट और शुगर बढ़ता है, जिससे ट्राइग्लिसराइड्स का लेवल हाई हो जाता है साथ ही LDL यानि कि बैड कोलेस्ट्रॉल भी बढ़ सकता है. इसके लिए शराब के सेवन में कमी या इसे पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए.
Article continues below advertisment
हाई ट्राइग्लिसराइड्स की बीमारी कई बार फॅमिली हिस्ट्री में भी होती है जिसे फैमिली हाइपरट्रिग्लिसराइडेमिया कहते हैं. इसे सही जीवन शैली, संतुलित आहार और दवा से कंट्रोल किया जा सकता है.
कुछ खास दवाएँ जैसे कि इम्यूनोसप्रेसेन्ट्स, एंटीवायरल, कार्डियोवस्कुलर और एंटीसाइकोटिक ड्रग्स भी ट्राइग्लिसराइड्स के लेवल को 5 से 200 प्रतिशत तक बढ़ा सकती हैं.
नींद की कमी से हाई ब्लड प्रेशर, टाइप 2 डाइबिटीज़ और मोटापा जैसी समस्याएँ हो सकती हैं जो हाई ट्राइग्लिसराइड्स से सीधे तौर पर जुड़ी हुई हैं.
स्ट्रैस भी हार्ट अटैक का एक मुख्य कारण है इसके अलावा स्ट्रैस के कारण व्यक्ति को शराब या अनहेल्दी कार्बोहाइड्रेट खाने की इच्छा अधिक होती है जिससे ट्राइग्लिसराइड का लेवल बढ़ जाता है.
अब आपको बताएँगे कि ट्राइग्लिसराइड बढ़ने के क्या लक्षण होते हैं.
Article continues below advertisment
अधिकतर लोगों को ब्लड टेस्ट से ही पता चलता है कि उनके ट्राइग्लिसराइड्स हाई हैं. लेकिन अगर हम अलर्ट रहें तो कई ऐसे संकेत हैं जिससे हमें ट्राइग्लिसराइड्स के बढ्ने का अंदाजा लग सकता है. जैसे कि
हाई ट्राइग्लिसराइड्स होने से पैंक्रियाटाइटिस की समस्या हो सकती है जिसमें अचानक से तेज पेट दर्द, उल्टी, बुखार, दिल की धड़कन और साँस का तेज़ होना शामिल है.
त्वचा के नीचे फैटी डिपाजिट जो पीले या नारंगी रंग के हो सकते हैं उन्हें ज़ैंथोमास कहा जाता है. ज़ैंथोमास बहुत अधिक कोलेस्ट्रॉल या हाई ट्राइग्लिसराइड्स का संकेत माने जाते हैं जो जोड़ों, हाथों, टखनों, पीठ और नितंबों पर दिखते हैं. ट्राइग्लिसराइड के घटने पर ये साफ़ हो जाते हैं.
बहुत हाई ट्राइग्लिसराइड्स के कारण आपके लीवर या स्प्लीन में सूजन और दर्द भी हो सकता है. यह हार्ट या मस्तिष्क में ब्लड फ्लो को कम कर सकता है जिससे सीने में दर्द होने लगता है. मस्तिष्क में ब्लड की कमी से दिमाग सुन्न होना, चक्कर आना, नज़र का धुंधलापन या गंभीर सिरदर्द भी होता है.
यदि आपका ट्राइग्लिसराइड्स लेवल हाई है तो आपको शराब और हाई कैलोरी वाले फूड आइटम्स से दूर रहना चाहिए. इनका परहेज ट्राइग्लिसराइड्स कम करने के उपाय के तौर पर करना बेहद लाभकारी है. आइये जानते हैं कौन से हैं ऐसे फूड आइटम्स
Article continues below advertisment
प्रोसेस्ड और स्टार्चयुक्त खाद्य पदार्थ – मैदे से बने हुए फूड आइटम्स जिनमें चीनी की मात्रा अधिक होती है इनसे ट्राइग्लिसराइड्स का लेवल बढ़ सकता है. ऐसे फूड आइटम्स हैं व्हाइट ब्रेड, पास्ता, इंस्टेंट जंक फ़ूड, पिज़्ज़ा, पेस्ट्री, कुकीज़, केक आदि.
सैचुरेटेड फैट्स - सैचुरेटेड फैट्स भी ट्राइग्लिसराइड को बढ़ाते हैं जो विशेष रूप से तले हुए खाद्य पदार्थ जैसे रेड मीट, चिकन, अंडे की जर्दी, मक्खन और फास्ट फूड इत्यादि में पाये जाते हैं.
अल्कोहल - शराब का सेवन भी ट्राइग्लिसराइड के लेवल को असामान्य रूप से बढ़ा सकता है.
हाई कैलोरी वाले फूड आइटम्स - ट्राइग्लिसराइड के लेवल को कम करने के लिए आपको हाई कैलोरी वाले खाद्य पदार्थों के सेवन से भी पूरी तरह परहेज करना चाहिए.
चीनी – चीनी, हाई ट्राइग्लिसराइड्स का एक बड़ा कारण है जिससे वजन बढ़ने के साथ ही डायबिटीज का खतरा भी बढ़ जाता है. इससे बचने के लिए कैंडी, आइसक्रीम, मीठा दही, सॉफ्ट ड्रिंक्स, रिफाइंड अनाज जैसे मैदा, जैम और जेली आदि कम खाना चाहिए.
Article continues below advertisment
हाई ट्राइग्लिसराइड को कंट्रोल करने के लिए खान पान में सुधार के साथ ही लाइफ स्टाइल में भी बदलाव लाना भी ज़रूरी है.
सप्ताह में पांच बार लगभग 30 मिनट के लिए एक्सरसाइज जैसे कि एरोबिक्स, जॉगिंग या साइकिल चलायें.
Article continues below advertisment
Yes
No
Written by
Kavita Upreti
Get baby's diet chart, and growth tips
Symptoms of Low Platelets in Hindi | लो प्लेटलेट्स होने पर शरीर में दिखते हैं ऐसे लक्षण
Best Practices for Healthy Teeth in Hindi | दाँतों का ख़्याल रखने के लिए ज़रूरी हैं ये बातें!
How to Shape Baby's Head in Hindi | बेबी के सिर को सही आकार कैसे दें?
Are Sunflower Seeds Good for Pregnancy in Hindi | क्या प्रेग्नेंसी में सूरजमुखी के बीज खा सकते हैं?
Onions During Pregnancy in Hindi | क्या प्रेग्नेंसी में प्याज़ खाना सुरक्षित है?
Lactation Failure in Hindi | बच्चे को दूध नहीं पिला पा रही? जानें क्या हो सकते हैं कारण!
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby carrier | baby soap | baby wipes | stretch marks cream | baby cream | baby shampoo | baby massage oil | baby hair oil | stretch marks oil | baby body wash | baby powder | baby lotion | diaper rash cream | newborn diapers | teether | baby kajal | baby diapers | cloth diapers |