Lowest price this festive season! Code: FIRST10
Baby Care
26 June 2023 को अपडेट किया गया
भले ही आज पेरेंट्स अपने बेबी के लिए कपड़े से बने डायपर का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन फिर भी कई ऐसे पेरेंट्स हैं, जिनके मन में इन डायपर्स को लेकर कई तरह के कंफ्यूज़न होते हैं. उन्हें लगता है कि क्लॉथ डायपर बेबी के लिए सुरक्षित नहीं होते हैं, और वहीं दूसरी ओर ये पेरेंट्स का काम बढ़ाते हैं. अगर आपने भी क्लॉथ डायपर से जुड़ी ऐसी ही बातें सुनी हैं, तो चिंता न करें. आप अकेले ऐसे पेरेंट नहीं हैं. दरअसल, क्लॉथ डायपर को लेकर इतनी सारी बातें फैली हुई हैं कि पेरेंट्स आसानी से इन बातों में आ जाते हैं और फिर अपने बेबी के लिए क्लॉथ डायपर (Cloth diaper) का इस्तेमाल करने से बचते हैं. इस आर्टिकल के ज़रिये जानें क्लॉथ डायपर से जुड़े कुछ आम मिथ और उनसे जुड़ी सच्चाई के बारे में!
यह एक मिथ है. अच्छी क्वालिटी के क्लॉथ डायपर इस्तेमाल करने पर बच्चे को रैशेज की समस्या नहीं होती है. जो क्लॉथ डायपर 100% कॉटन फैब्रिक से बने होते हैं, वे बच्चे की नाज़ुक त्वचा के लिए सुरक्षित होते हैं.
क्लॉथ डायपर को लेकर अक्सर पेरेंट्स का मानना होता है कि यह जल्दी लीक होने लगते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. अगर अच्छी क्वालिटी के क्लॉथ डायपर का इस्तेमाल किया जाये, तो यह समस्या नहीं होती है; जैसे आप माइलो क्लॉथ डायपर को इस्तेमाल कर सकते हैं. यह बेबी को 3 से 4 घंटे तक लीकेज से प्रोटेक्शन देते हैं. बता दें कि क्लॉथ डायपर भी बेहतर तरीक़े से अब्ज़ॉर्ब करते हैं.
इसे भी पढ़ें : बेबी के लिए कितने फ़ायदेमंद होते हैं क्लॉथ डायपर?
क्लॉथ डायपर में कई बटन लगे होते हैं. इसलिए पेरेंट्स को लगता है कि ये बेबी के लिए कंफर्टेबल नहीं होंगे. जबकि ऐसा नहीं है. अधिक बटन लगे होने के कारण ये यूरिन और पॉटी को अच्छी तरह से होल्ड कर पाते हैं. इससे बेबी को किसी भी तरह का डिसकंफर्ट नहीं होता है.
कई पेरेंट्स को लगता है कि डिस्पोजेबल डायपर्स की तुलना में क्लॉथ डायपर्स महंगे होते हैं. जबकि यह हक़ीक़त नहीं है. क्लॉथ डायपर शुरुआत में आपको महंगे लग सकते हैं, लेकिन यह एक इन्वेस्टमेंट की तरह होते हैं. एक बार ख़रीदने के बाद आप इन्हें कई बार इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बार-बार इन पर पैसा खर्च करने की ज़रूरत नहीं होगी.
कपड़े के डायपर के बारे में सबसे आम मिथकों में से एक यह मिथ यह भी है कि इन्हें इस्तेमाल करना मुश्किल होता है. जबकि यह सच नहीं है. क्लॉथ डायपर भी डिस्पोजेबल डायपर की तरह ही इस्तेमाल करने में आसान होते हैं. आपको बस डायपर को अपने बेबी के बम के नीचे रखना है, इसमें लगे बटन से इसे एडजस्ट करना है. इसके अलावा इसमें और कोई टेक्निक नहीं लगती है.
इसे भी पढ़ें : रीयूज़ेबल क्लॉथ डायपर के बारे में कितना जानते हैं आप?
कुछ लोगों का ऐसा मानना होता है कि क्लॉथ डायपर डिस्पोजेबल डायपर की तुलना में कम हाइजीनिक होते हैं, क्योंकि इन्हें हर बार इस्तेमाल करने के बाद धोना पड़ता है. असल में अगर देखा जाये तो यह सच नहीं है, क्योंकि कपड़े के डायपर को डिटर्जेंट और पानी से अच्छी तरह धोया जाता है. साथ ही, सूखने के लिए धूप में भी रखा जाता है. इसलिए इनमें बैक्टीरिया या जर्म्स होने की संभावना नहीं होती है.
कुछ पेरेंट्स को लगता है कि क्लॉथ डायपर का उपयोग करने से बेबी के लिए पॉटी ट्रेनिंग मुश्किल हो जाती है. लेकिन ऐसा नहीं; बल्कि क्लॉथ डायपर से बच्चा पॉटी ट्रेनिंग के लिए जल्दी तैयार होता है.
क्लॉथ डायपर को लेकर एक मिथ यह भी है कि इससे बच्चे के पैर चौड़े हो जाते हैं. जबकि ऐसा नहीं है. कुछ बच्चे अपने पैरों को मेंढक जैसी स्थिति में रखते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि डायपर पहनने के बाद बच्चे अपने दोनों पैरों को क़रीब नहीं रखते हैं.
इसे भी पढ़ें : क्लॉथ डायपर को कितनी देर में बदलना चाहिए?
नहीं, ऐसा नहीं है. क्लॉथ डायपर के लिए आपको अलग से किसी किट की ज़रूरत नहीं होगी. आपको डायपरिंग के लिए बस क्लॉथ डायपर, कुछ एक्सट्रा इंसर्ट पैड और डिटर्जेंट की ज़रूरत होगी.
हाँ, यह सही है कि क्लॉथ डायपर का उपयोग काफ़ी समय से किया जाता रहा है. आपने देखा होगा कि पहले हमारी दादी- नानी छोटे बच्चों के लिए कपड़े के डायपर का ही उपयोग करती थीं. हालाँकि, उस समय डिस्पोजेबल डायपर या अन्य डायपरिंग विकल्प नहीं होते थे. लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि इनका फैशन जा चुका है. आज के समय में आपको क्लॉथ डायपर कई स्टाइलिश और कलरफुल डिज़ाइन में मिल जाएँगे.
यक़ीनन अब आप समझ गए हैं कि क्लॉथ डायपर को इस्तेमाल करना कितना फ़ायदे का सौदा होता है. आप अपने बेबी के लिए माइलो क्लॉथ डायपर का उपयोग कर सकते हैं. इसका इंसर्ट लेयर ओको-टेक्स सर्टिफाइड है, इसलिए यह बेबी की नाज़ुक त्वचा के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है. वहीं इस डायपर की बाहरी लेयर 100% पॉलिएस्टर वॉटरप्रूफ और ब्रिथेबल पीयूएल फैब्रिक से बनी है.
अपने बेबी की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता न करें. अपने बेबी के लिए हमेशा बेस्ट चीज़ों को चुनें. अगर आप भी अपने बेबी के लिए बेस्ट क्लॉथ डायपर ढूँढ रहे हैं, तो आप माइलो क्लॉथ डायपर को चुन सकते हैं और फ़र्क़ ख़ुद देख सकते हैं.
Yes
No
Written by
Jyoti Prajapati
Get baby's diet chart, and growth tips
गर्भावस्था में प्रून: फायदे और नुकसान
सोच समझ कर की जाने वाली परवरिश : अभ्यास और फ़ायदे
जानिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान क्या है और इससे गर्भवती महिलाओं को क्या लाभ मिलेंगे
तबाही मचा रहा है बिपरजॉय! जानें इस चक्रवाती तूफान की कंप्लीट स्टोरी
तबाही मचा रहा है बिपरजॉय! जानें इस चक्रवाती तूफान की कंप्लीट स्टोरी
क्या गर्भावस्था के दौरान पपीता खाना सुरक्षित है?
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby carrier | baby soap | baby wipes | stretch marks cream | baby cream | baby shampoo | baby massage oil | baby hair oil | stretch marks oil | baby body wash | baby powder | baby lotion | diaper rash cream | newborn diapers | teether | baby kajal | baby diapers | cloth diapers |