Updated on 11 August 2023
प्रेग्नेंसी के दौरान एक गर्भवती महिला की डाइट बहुत ही महत्वपूर्ण बन जाती है, क्योंकि इस दौरान गर्भवती महिला जो भी खाती है, उसका सीधा असर प्रेग्नेंसी और गर्भ में पल रहे बच्चे पर पड़ता है. ऐसे में यह बहुत ज़रूरी है कि एक गर्भवती महिला अपनी डाइट पर ज़्यादा फोकस करें. तो चलिए इस आर्टिकल के ज़रिये आपको बताते हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान आपको किन चीज़ों को खाली पेट खाने से बचना चाहिए!
प्रेग्नेंसी के दौरान आपको इन 5 चीज़ों का खाली पेट सेवन करने से बचना चाहिए-
प्रेग्नेंसी के दौरान कॉफ़ी पीने से बचना चाहिए. अगर आपको कॉफ़ी पीनी ही है, तो बिल्कुल सीमित मात्रा में पिएं, क्योंकि कॉफ़ी में कैफीन की मात्रा पाई जाती है, जिसका असर आपके साथ ही आपके होने वाले बच्चे पर भी होता है. अधिक मात्रा में कॉफ़ी पीने से एक गर्भवती महिला को सिरदर्द, डिहाइड्रेशन, एंग्जायटी, हाई ब्लड प्रेशर, एसिडिटी, हार्टबर्न, और बार-बार पेशाब जाने जैसी समस्याएँ महसूस हो सकती है.
प्रेग्नेंसी के दौरान सुबह तली चीज़ें न खाएँ, क्योंकि इससे शरीर में कैलोरी की मात्रा बढ़ जाती है और शरीर को ज़रूरी पोषण नहीं मिल पाता. इतना ही नहीं, इस तरह की चीज़ों से कई तरह की बीमारियों और संक्रमण को न्योता मिलता है.
प्रेग्नेंसी के दौरान सुबह खाली पेट अधपके अंडे न खाएँ. इसके साथ ही अधपका नॉनवेज खाने से भी बचें. इसके कारण उल्टी, दस्त, तेज बुखार, सिरदर्द, पेट दर्द और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएँ हो सकती हैं. इतना ही नहीं, इसके कारण प्रीमैच्योर डिलीवरी और मिसकैरेज का ख़तरा भी बढ़ जाता है.
गर्भवती महिलाओं को सुबह खाली पेट पैक्ड या डिब्बाबंद चीज़ें नहीं खाना चाहिए. प्रेग्नेंसी के दौरान ये आपकी सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं. इसके अलावा, आपको खाली पेट जंक फूड्स खाने से भी बचना चाहिए.
अगर प्रेग्नेंसी के दौरान आपको सर्दी-जुकाम की शिकायत रहती है, तो आपको ठंडे फल खाने से बचना चाहिए. आप चाहें तो इन्हें 11 बजे के आसपास फ्रूट सलाद के रूप में खा सकते हैं.
अब आपके मन में यह सवाल ज़रूर आ रहा होगा कि अगर प्रेग्नेंसी के दौरान खाली पेट खाने पर कुछ चीज़ों की मनाही है, तो क्या ऐसे भी कोई फूड्स हैं, जिन्हें प्रेग्नेंसी के दौरान खाया जा सकता है! चिंता न करें, आगे हम आपको इस विषय के बारे में बताने वाले हैं!
अब आप सोच रहे होंगे कि हमने पहले तो फल खाने से मना किया और अब हम आपको फल खाने की ही सलाह दे रहे हैं. ध्यान दें, आपको सुबह खाली पेट ठंडे फल नहीं खाना है. ऑरेंज, नींबू, कीवी और आँवला जैसे फलों से आपको दूरी बनानी है, क्योंकि इससे एसिडिटी की समस्या हो सकती है. लेकिन आयरन, फाइबर, विटामिन ए, बी, सी, और कैल्शियम युक्त फलों को अपनी डाइट में शामिल करना है.
गर्भवती महिलाएँ सुबह खाली पेट बादाम, काजू, और अखरोट खा सकती हैं. ये सभी प्रोटीन, अमीनो एसिड, ज़िंक, कैल्शियम और फाइबर के गुणों से भरपूर होते हैं. इनका सेवन करने से आप दिनभर एनर्जी महसूस करेंगे. अगर आप इन ड्राई फ्रूट्स को रातभर भिगने के लिए रख देते हैं, और सुबह खाली पेट खाते हैं, तो इससे आपको बहुत फ़ायदा होगा.
पोहा और उपमा को आप सुबह के नाश्ते में ले सकते हैं. इससे आपको अच्छा महसूस होगा. आप चाहें तो मूंग दाल या बेसन का चिला भी खा सकते हैं.
प्रेग्नेंसी के दौरान साबुत अनाज बहुत ही फ़ायदेमंद होते हैं. दरअसल, ये विटामिन, प्रोटीन और फाइबर के गुणों से भरपूर होते हैं. इसलिए आप सुबह खाली पेट दलिया, ओट्स और ब्राउन ब्रेड को ब्रेकफास्ट के तौर पर चुन सकते हैं. बता दें कि ये आपके इम्यून सिस्टम के लिए बहुत ही फ़ायदेमंद होते हैं.
उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि प्रेग्नेंसी के दौरान आपको किन चीज़ों से परहेज़ करना है और किन चीज़ों को अपनी डाइट में शामिल करना है.
हैप्पी प्रेग्नेंसी!
Taylor M, Galanis E.(2010) Food safety during pregnancy.
Huybregts LF, Roberfroid DA, Kolsteren PW, Van Camp JH.(2009) Dietary behaviour, food and nutrient intake of pregnant women in a rural community in Burkina Faso. Matern Child Nutr.
Yes
No
Written by
Jyoti Prajapati
Jyoti is a Hindi Content Writer who knows how to grip the audience with her compelling words. With an experience of more
Read MoreGet baby's diet chart, and growth tips
How to Sterilize Breast Pump: A Comprehensive Guide for New Moms
Bronchiectasis Meaning in Hindi | ब्रोन्किइक्टेसिस क्या होता है?
The Ultimate Guide to Teej 2023: Celebrations, Traditions, and Dates
Should I Pee After Sex if Trying to Get Pregnant? And 5 Other FAQs
Menorrhagia: A Guide to Understanding Heavy Period Bleeding (Part 1)
Indigestion and Heartburn During Pregnancy
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby carrier | baby soap | baby wipes | stretch marks cream | baby cream | baby shampoo | baby massage oil | baby hair oil | stretch marks oil | baby body wash | baby powder | baby lotion | diaper rash cream | newborn diapers | teether | baby kajal | baby diapers | cloth diapers |