

Baby Care
10 July 2023 को अपडेट किया गया
आजकल बेबी स्ट्रोलर (Baby stroller) का ट्रेंड बढ़ रहा है. इससे पेरेंट्स को काफ़ी सहूलियत मिलती है, लेकिन न्यू पेरेंट्स के मन में स्ट्रोलर को लेकर कई तरह के सवाल होते हैं; जैसे कि क्या वाकई स्ट्रोलर फ़ायदेमंद होगा? क्या बेबी इसमें कंफर्टेबल होगा? क्या यह बेबी के लिए सुरक्षित होगा? आदि. अगर आप भी बेबी स्ट्रोलर को लेकर ऐसे ही कुछ सवालों से घिरे हुए हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. इस आर्टिकल के ज़रिये हम आपको डिटेल में बताएँगे कि आपको बेबी स्ट्रोलर क्यों ख़रीदना चाहिए और कैसे इससे आपकी लाइफ आसान बन सकती है.
बेबी स्ट्रोलर का इस्तेमाल करने के बाद आपको हर समय अपने बेबी को उठाने की ज़रूरत नहीं होगी. पार्क में जाने से लेकर कहीं घूमने जाने तक आपको बेबी को उठाने का टेंशन नहीं होगा. आप आसानी से अपने बेबी को अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं और अपनी लाइफ एन्जॉय कर सकते हैं. चलिए डिटेल में जानते हैं कि बेबी स्ट्रोलर के क्या फ़ायदे होते हैं.
बेबी स्ट्रोलर को बेबी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही डिज़ाइन किया जाता है. इसमें लगे स्ट्रैप्स एडजस्टेबल होते हैं, जिसकी मदद से बेबी को सुरक्षित तरीक़े से इसमें बैठाया जा सकता है. स्ट्रोलर में लगी कैनोपी बेबी को धूप से सुरक्षा देती है. बैठने के साथ ही बेबी इसमें आसानी से सो भी सकता है.
स्ट्रोलर की मदद से आप अपने बेबी को अपने साथ हर जगह ले जा सकते हैं. चाहे आपको कहीं टहलना हो, दोस्तों के साथ पार्क में मिलना हो, या कहीं जाना हो, आप हर जगह स्ट्रोलर की मदद से अपने बेबी को अपने साथ रख सकते हैं. यहाँ तक कि आप ट्रेवल के दौरान भी स्ट्रोलर का उपयोग कर सकते हैं.
बहुत से स्ट्रोलर लाइटवेट होते है और उन्हें होल्ड करना भी आसान होता है. ऐसे स्ट्रोलर उन पेरेंट्स की लाइफ को बेहद आसान बना देते हैं, जिन्हें बार-बार ट्रेवल करना होता है या जिन्हें ट्रेवल का शौक होता है. स्ट्रोलर में बेबी के बैठने और सोने दोनों के लिए पर्याप्त जगह होती है. साथ ही इसमें बेबी के ज़रूरी सामान को भी रखा जा सकता है.
बेबी स्ट्रोलर (Baby stroller) को बेबी और पेरेंट्स दोनों के कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया जाता है. कंफर्ट के अनुसार स्ट्रोलर (Stroller) कई स्टाइल में उपलब्ध होते हैं. फुल साइज़ के स्ट्रोलर (Full-sized stroller), लाइटवेट या अम्ब्रेला स्ट्रोलर जॉगिंग स्ट्रोलर (Jogging stroller), डबल स्ट्रोलर (Double stroller), कार सीट कैरियर (Car seat carrier) और ट्रेवल सिस्टम (Travel system), बेबी स्ट्रोलर के मुख्य प्रकार हैं. आप अपनी ज़रूरत के अनुसार स्ट्रोलर को चुन सकते हैं.
अधिकतर पेरेंट्स की शिकायत होती है कि उनका बेबी सोता नहीं है. ऐसे में स्ट्रोलर आपकी मदद कर सकता है. दरअसल, स्ट्रोलर की मदद से बेबी ताज़ी हवा के संपर्क में आता है, जिससे बेबी को अच्छी नींद आती है.
स्ट्रोलर की मदद से आप अपने बेबी के साथ ज़्यादा समय बिता सकते हैं, उसे आसपास का माहौल दिखा सकते हैं, उसके साथ छोटे-छोटे पलों का आनंद ले सकते हैं. ऐसा करने से आपका बेबी के साथ बॉन्ड स्ट्रांग होगा.
तो ये थे बेबी स्ट्रोलर के टॉप फ़ायदे. उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि एक बेबी स्ट्रोलर आपकी लाइफ को कितना आसान बना सकता है. अगर आप स्ट्रोलर ख़रीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप माइलो एसेंशिअल्स बडी अल्ट्रा लाइट स्ट्रोलर (Mylo Essentials Buddy Ultra-Light Stroller) को भी चुन सकते हैं, जो कि 3 पॉइंट सेफ्टी हार्नेस, 360° फ्रंट व्हील स्विवल फंक्शन और अम्ब्रेला फोल्ड के साथ आता है. आप इसे 6 माह से लेकर 36 माह तक के बेबी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप माइलो एसेंशिअल्स रिवेरा अल्ट्रा-लाइट प्रीमियम स्ट्रोलर (Mylo Essentials Riviera Ultra-Light Premium Stroller) को भी आज़मा सकते हैं. बेबी के कंफर्ट और सुरक्षा के लिए यह 5 पॉइंट सेफ्टी हार्नेस और मल्टी पोजीशन रिक्लाइनिंग के साथ कॉम्पैक्ट डिज़ाइन में है. इसकी ख़ासियत यह है कि आप इसे न्यू बोर्न से लेकर 3 साल तक के बच्चे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा,
इसे कैरी करना और फोल्ड करना बहुत ही आसान है.
यह समय बहुत ही ख़ूबसूरत है, इसलिए जितना हो सके, उतना आप अपने बेबी के क़रीब रहें. उसके साथ समय बिताएँ. इससे आप दोनों का रिश्ता बहुत मज़बूत होगा. बेबी को स्ट्रोलर में बैठाकर पार्क घुमाने ले जाएँ और उसे बेहतरीन अनुभव दें.

Riviera Ultra-Light Premium Baby Stroller - Black & Grey
Baby Pram for Toddlers & Kids | 5 Point Safety Harness | Compact Design | Air Travel Friendly
₹ 4999

4.4
(73)


807 Users bought
Yes
No

Written by
Jyoti Prajapati
Jyoti is a Hindi Content Writer who knows how to grip the audience with her compelling words. With an experience of more
Read MoreGet baby's diet chart, and growth tips











क्या प्रेग्नेंसी में गन्ने का रस पी सकते हैं?

स्ट्रोलर कितने प्रकार के होते हैं और बेबी के लिए कौन-से स्ट्रोलर होते हैं बेस्ट?

गर्भावस्था में प्रून: फायदे और नुकसान

सोच समझ कर की जाने वाली परवरिश : अभ्यास और फ़ायदे

जानिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान क्या है और इससे गर्भवती महिलाओं को क्या लाभ मिलेंगे

तबाही मचा रहा है बिपरजॉय! जानें इस चक्रवाती तूफान की कंप्लीट स्टोरी

Mylo wins Forbes D2C Disruptor award

Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022















baby carrier | baby soap | baby wipes | stretch marks cream | baby cream | baby shampoo | baby massage oil | baby hair oil | stretch marks oil | baby body wash | baby powder | baby lotion | diaper rash cream | newborn diapers | teether | baby kajal | baby diapers | cloth diapers |