

Updated on 8 August 2023
डिलीवरी से कुछ हफ़्ते पहले गोद भराई या बेबी शावर की रस्म की जाती है जो होने वाली माँ और उसके मातृत्व की खुशियाँ मनाने और अपने परिवार तथा करीबी दोस्तों के साथ इन खुशियों को बांटने का एक शानदार तरीका है. तो, अगर आप भी पहली बात किसी बेबी शावर में जा रहे हैं और इस बात लेकट कनफ्यूज़ हैं कि आप को होने वाली माँ को क्या गिफ्ट देना चाहिए तो ये पोस्ट आपके लिए ही है जिसमें हम आपके साथ शेयर करेंगे 5 अनोखे बेबी शावर गिफ्टिंग आइडियाज़.
ये भी पढ़े : बेबी गर्ल बेली वर्सेस बेबी बॉय बेली: जेंडर प्रेडिक्शन
किसी भी फैंसी कॉस्ट्यूम में छोटे बच्चे बहुत प्यारे लगते हैं तो, क्यों न आप भी इस फंकी आइडिया को बेबी शावर के गिफ्ट की तरह यूज़ करें. आप अच्छी क्वालिटी और सॉफ्ट फेब्रिक में फिश या बटरफ्लाई के अनोखे शेप वाले कपड़े खरीद कर गिफ्ट करें जो बच्चे के बेबी शूट के लिए भी बहुत काम के साबित होंगे.
आप बेबी स्लीपिंग बैग को भी गिफ्ट के तौर पर प्रेसेंट कर सकते हैं जो नए पैरेंट्स के लिए एक बेहद यूजफूल आइटम है. ये स्लीपिंग बैग खास तौर पर ट्रेवलिंग के दौरान बच्चे को कंफ़र्टेबली सुलाने और खुद भी आराम से सोने मे बेहद मददगार होते हैं. बच्चे इन नरम और गुदगुदे बिस्तर के अंदर कोज़ी फील करते हैं और सर्दियों की ठंड में पूरी रात आराम की नींद सो पाते हैं.
यदि आप माँ और बेबी दोनों के लिए कुछ शौपिंग करना चाहते हैं तो बेबी एंड मौम किट एक अच्छा गिफ्ट हो सकता है. माइलो का बेबी एंड मॉम किट आपके लिए एक ऐसा औप्शन है जिसमें आपको बेबी शैम्पू, बेबी बॉडी वॉश, बेबी लोशन, बेबी मसाज ऑयल और सॉफ्ट टौवल का एक बेहतरीन सेट मिलेगा और ये ऐसे यूजफुल आइटम्स हैं जिनकी बच्चे के जन्म के तुरंत बाद से ही रोजाना ज़रूरत पड़ने लगती हैं. है न काम का गिफ्ट?
अगर आप नन्हें मुन्ने को फिट और हैल्दी रखने के लिए कुछ बेहतरीन चीज़ गिफ्ट करना चाहते हैं तो बेबी जिम को चुनें. इसमें जिम से जुड़ी हुई कई सारी ऐक्सेसरीज़ और खिलौनौं का एक सेट आता है जिससे बच्चा लेट कर और बाद में बैठ कर खुद ही कई मज़ेदार खेल कर सकता है.
ये बाजार में उतारा गया एक नया गैजेट है जो नए पेरेंट्स की हेल्प के लिए ही डिजाइन किया गया है. रोते हुए बच्चों को शांत कराने के लिए यह बढ़िया डिवाइस है क्योंकि इसमें बड़ी मनमोहक जादुई आवाजें होती हैं जिनसे बच्चा म्यूज़िक का आनंद लेते हुए थोड़ी ही देर में गहरी नींद में सो जाता है.
ये भी पढ़े : न्यू बोर्न बेबी के लिए कैसे करें शॉपिंग? यहाँ देखें चेकलिस्ट
तो, इस पोस्ट में हम ने आपके साथ शेयर करे कुछ बेस्ट बेबी शावर गिफ्टिंग आइडियाज़. अब आप को इन में से जो भी पसंद आए उसे आप चुन सकते हैं. लेकिन हमारा सुझाव है कि नए पेरेंट्स के लिए Mylo Baby & Mom Kit जैसा प्रोडक्ट लें जिसमें बैग लिस्टिंग के साथ मिलने वाले सभी यूजफुल आइटम्स बेहद काम आते हैं और हर तरह से ये एक परफेक्ट गिफ्ट है.
Yes
No

Written by
Kavita Uprety
Get baby's diet chart, and growth tips











Indigestion and Heartburn During Pregnancy

Understanding Follicular Study: A Comprehensive Guide to Female Fertility

Maternity Fashion: How to Dress in Style in Each Trimester of Your Pregnancy?

Oligomenorrhea: What Every Woman Needs to Know About Irregular Periods

Can a Woman with Thyroid Problems Get Pregnant: Conceiving Against the Odds

Adenomyosis Vs Endometriosis: How to Spot the Symptoms and Seek Early Intervention

Mylo wins Forbes D2C Disruptor award

Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022















baby carrier | baby soap | baby wipes | stretch marks cream | baby cream | baby shampoo | baby massage oil | baby hair oil | stretch marks oil | baby body wash | baby powder | baby lotion | diaper rash cream | newborn diapers | teether | baby kajal | baby diapers | cloth diapers |