माता-पिता बनना एक बेहद ज़िम्मेदारी वाला काम है. इस दौरान आपको अपनी अन्य जिम्मेदारियों को निभाने के साथ ही अपने शिशु की देखभाल का भी पूरा ख़्याल रखना पड़ता है, जो आपको बेहद थका देगा, लेकिन आप न तो अपने बच्चे की जरूरतों के साथ समझौता कर सकते हैं और न ही आप अपने अन्य महत्वपूर्ण कर्तव्यों को अनदेखा कर सकते हैं. ऐसे में बेबी कैरियर की मदद से आप अपने शिशु को अपने क़रीब रखते हुए अपने सारे कामों को बख़ूबी कर सकते हैं. आप मायलो एसेंशिअल्स सुपर सॉफ़्ट 3 इन 1 पोजिशन बेबी कैरियर की मदद ले सकते हैं. यह बेबी कैरियर स्ट्रॉन्ग बेल्ट के साथ आपको बेहतर और लम्बे समय तक सपोर्ट करता है, ताकि आपको पीठ में दर्द ना हो और आप अपने बच्चे को अपने हिसाब से सुविधाजनक पोजिशन में उठा सकें. इस बेबी कैरियर में आप अपने शिशु को 4 आरामदायक पोसिशन्स में पकड़ सकते हैं, जैसे- कंगारू स्टाइल, चेस्ट वे, क्रॉस आर्म कैरी और पीठ पर.
बेबी कैरियर का इस्तेमाल कब शुरू करना चाहिए और कब इसका इस्तेमाल करना बंद चाहिए?
- आप बेबी कैरियर से अपने एक दिन के नवजात शिशु को आसानी से इधर-उधर लेकर जा सकते हैं, क्योंकि यह आपके बच्चे को उचित तरीके से सिर, गर्दन, कूल्हे और नीचे के हिस्से को समर्थन प्रदान करता है. बता दें, चार महीने से कम उम्र के बच्चे अपनी गर्दन स्थिर रखने में असमर्थ होते हैं. बेबी कैरियर का ग़लत तरीक़े से इस्तेमाल करने पर शिशु की गर्दन को चोट लगने की संभावना बढ़ जाती है.
- 4 से 6 महीने की उम्र के बीच नवजात शिशु की गर्दन की मांसपेशियाँ मजबूत हो जाती हैं, जिससे वह अब अपने सिर को सीधा रखने में सक्षम हो जाता है. अब आप अपने शिशु के चेहरे को आगे की तरफ़ रखकर उसे उठाने का मज़ा लें सकते हैं. ऐसे में केवल यह सुनिश्चित करें कि आपका बेबी कैरियर सभी मौसमों के लिए उचित हो, और आपका शिशु इसमें सहज व आरामदायक महसूस करता है. ऐसे में एडजेस्टेबल बकल और पट्टियों के साथ उपलब्ध बेबी कैरियर एक अच्छा विकल्प है, क्योंकि इसे आपके शिशु के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है और इससे आपके शिशु को विकास करने में मदद मिलती है.
- आप अपने 9-18 महीने के बच्चे को किसी भी स्टैण्डर्ड बेबी कैरियर में लेकर जा सकते हैं. अपने बढ़ते बच्चे को घंटों तक बेबी कैरियर में रखने से आपकी पीठ की मांसपेशियों को चोट पहुँच सकती है. बिना साइड मूवमेंट वाली चौड़ी गद्देदार पट्टियों वाला एक बेबी कैरियर आपके बच्चे के वज़न अच्छे से संभालता है. इससे आपकी पीठ को काफ़ी सपोर्ट मिलता है. अगर बैक कैरियर आपके 18 महीने के बच्चे की न्यूनतम वज़न की ज़रूरत को पूरा करता है, तो आप उसमें अपने शिशु को कहीं भी लेकर जा सकते हैं.
- यदि आप चाहें तो अपने दो साल के बच्चे को भी बेबी कैरियर में लेकर जा सकते हैं. कुछ ऐसे बेबी कैरियर भी हैं, जिनका इस्तेमाल आप अपने चार साल के बच्चे के लिए भी कर सकती हैं. फिर भी बेबी कैरियर का इस्तेमाल केवल तभी तक करना चाहिए, जब तक आप अपने बच्चे को सुरक्षित रूप से ले जाने में सहज महसूस करें. बड़े बच्चों को इसमें लेकर जाने से आपको जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द हो सकता है.
बेबी कैरियर में समय से पहले जन्मे व अस्वस्थ बच्चे को ले जाने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श ज़रूर करें, क्योंकि इसमें उनके दम घुटने की अधिक संभावना होती है.